Sunday, October 19, 2025
spot_img
Homeअंतरराष्ट्रीयUN में हो गया बड़ा खेल, भड़के ट्रंप, फिर जो हुआ...सब देखते...

UN में हो गया बड़ा खेल, भड़के ट्रंप, फिर जो हुआ…सब देखते रह गए

दुनिया का सबसे ताकतवर राष्ट्रपति संयुक्त राष्ट्र की मंच की तरफ आगे बढ़ रहा था। पूरी दुनिया की निगाहें और दुनिया के कैमरे राष्ट्रपति ट्रंप की तरफ घूम चुके थे। लेकिन तभी संयुक्त राष्ट्र के मंच पर पहुंचने से पहले ही अमेरिकी राष्ट्रपति को भयंकर बेइज्जती का सामना करना पड़ा। इधर एक्सीलेटर की तरफ वो बढ़े ही थे कि एक्सीलेटर की रफ्तार रुक गई। इस बात से अमेरिकी राष्ट्रपति को बड़ी आपत्ति हुई और उन्होंने इस मामले को संयुक्त राष्ट्र के मंच पर ही उठा दिया। भरे मंच से अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने आप को हुई इस तकलीफ के बारे में संयुक्त राष्ट्र में साझा किया। उन्होंने कहा कि एक्सीलेटर खराब है। बताईए अमेरिकी राष्ट्रपति को सीढ़ियां चढ़नी पड़ गई और इस बात के लिए जिम्मेदार संयुक्त राष्ट्र है। 

इसे भी पढ़ें: ‘ऑपरेशन नुमखोर’ से हिला केरल! साउथ स्टार्स के घरों पर छापा, सेना-दूतावास की फर्जी मुहरों वाली महंगी कारें जब्त

संयुक्त राष्ट्र को इस बात के लिए जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए। ट्रंप ने फिर जिम्मेदार ठहराया भी। ट्रंप ने तो संयुक्त राष्ट्र के मंच से इस मुद्दे को पुरजोर तरीके से उठाया। ट्रंप के लिए इतना काफी नहीं था कि बदइंतजामी का एक और वाक्या हो गया। इधर एक्सीलेटर पर उन्होंने चढ़कर आना पड़ गया और इसके बाद जब वो भाषण देने पहुंचे तो उनकी टीपी रुक गई। टेलीप्रॉम्टर से देखकर पढ़ना डोनाल्ड ट्रंप के लिए भारी हो गया। संयुक्त राष्ट्र में जो अव्यवस्था हुई उसको लेकर भी उन्होंने मंच से संयुक्त राष्ट्र की व्यवस्था को लताड़ दिया। ट्रंप को संयुक्त राष्ट्र के मंच पर जो परेशानी हुई उसके लिए तो संयुक्त राष्ट्र को जिम्मेदार ठहराया जाएगा। फिर इस बात को ट्रंप ने खुले तौर पर भी संयुक्त राष्ट्र के मंच पर रखा। 

इसे भी पढ़ें: भारत से जुड़ी अमेरिकी नीति में बदलाव पर भारतीय समुदाय की चुप्पी आश्चर्यजनक: थरूर

यूएनजीए के मंच पर ट्रंप ने विश्व नेताओं से कहा कि मुझे बिना टेलीप्रॉम्प्टर के यह भाषण देने में कोई आपत्ति नहीं है, क्योंकि टेलीप्रॉम्प्टर काम नहीं कर रहा है। फिर उन्होंने मज़ाक में कहा कि मैं बस इतना कह सकता हूँ कि जो भी इस टेलीप्रॉम्प्टर को चला रहा है, वह बड़ी मुसीबत में है। कुछ ही मिनटों में उन्हें छपे हुए नोट्स पढ़ते हुए देखा गया। ट्रंप ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र से मुझे ये दो चीज़ें मिलीं: एक ख़राब एस्केलेटर और एक ख़राब टेलीप्रॉम्प्टर। बहुत-बहुत शुक्रिया। संयुक्त राष्ट्र महासभा में दिए गए भाषण में ट्रम्प ने कहा कि विश्व शक्तियों को गाजा में बंधक बनाए गए लोगों की रिहाई सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए, लगभग दो साल पहले हमास ने इजरायल पर घातक हमले में उन्हें बंधक बना लिया था, जिसके कारण गाजा युद्ध शुरू हो गया था। 

ट्रंप ने इस भाषण में विदेश नीति की उपलब्धियों पर अपने विवादास्पद दावों को दोहराया। उन्होंने एक बार फिर ज़ोर देकर कहा कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष को रोका, एक ऐसा बयान जो उन्होंने बिना सबूत दिए बार-बार दिया है। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments