महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने बुधवार को प्रशासन को निर्देश दिया कि उन किसानों को तत्काल सहायता सुनिश्चित की जाये जिनकी फसलों को राज्य में हाल में हुई भारी बारिश से नुकसान पहुंचा है।
पवार ने सोलापुर जिले के करमाला तालुका का दौरा किया और किसानों और स्थानीय अधिकारियों से बातचीत की। उन्होंने किसानों से हौसला बनाये रखने का आग्रह किया और उन्हें हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
पिछले कुछ दिनों में महाराष्ट्र के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई है, जिससे व्यापक क्षति हुई है।
उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘लगातार भारी बारिश के कारण फसलों को काफी नुकसान हुआ है। मैं फसलों का निरीक्षण करने के लिए खेतों में गया। मैंने किसानों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को समझा और नुकसान के बारे में जानकारी एकत्र की।’’
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि प्रशासन सावधानीपूर्वक योजना बनाए तथा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में किसानों तक तत्काल सहायता पहुंचाने के लिए आवश्यक उपायों को तुरंत लागू करे।
उन्होंने कहा, ‘‘हमारी सरकार हमारे किसानों के पीछे पूरी दृढ़ता से खड़ी है।’’
पवार ने कहा कि उन्होंने संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों को त्वरित सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।