Saturday, December 27, 2025
spot_img
Homeराष्ट्रीयहाथों में संविधान, जुबान पर हाइड्रोजन बम की बात, पटना में वोट...

हाथों में संविधान, जुबान पर हाइड्रोजन बम की बात, पटना में वोट चोरी को लेकर अब क्या बोले राहुल गांधी?

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा संविधान को खत्म कर रही है। मैंने हाइड्रोजन बम की बात की थी वो आएगा… वो आएगा और फिर आपको भाजपा की सच्चाई, जो इन्होंने पूरे देश में किया है बिहार में करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन युवाओं ने इनको रोक दिया है उसकी सच्चाई सबको पता लगेगी। हाथों में संविधान उठाते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मैंने हाइड्रोजन बम की बात की है, वो आ रहा है… ‘वोट चोरी’ का हाइड्रोजन बम आने के बाद बीजेपी की सच्चाई पूरे देश के सामने आ जाएगी।

इसे भी पढ़ें: बिहार के सारण में तालाब में नहाने के दौरान चार बच्चों की डूबकर मौत

राहुल गांधी ने कहा कि बिहार में 20 साल से नीतीश कुमार की सरकार है, लेकिन उन्होंने अतिपिछड़ा समाज को न्याय दिलाने के लिए फैसले नहीं लिए। हमने अतिपिछड़ा समाज के साथ बैठक की, समाज के लोगों से बात की और ‘अतिपिछड़ा न्याय संकल्प’ तैयार कर दिया। नीतीश कुमार सिर्फ वोट ले रहे थे और बदले में अतिपिछड़ा समाज के हक की आवाज दबा रहे थे। हमारा वादा है कि सरकार बनते ही अतिपिछड़ा न्याय संकल्प को लागू करेंगे।

इसे भी पढ़ें: नीतीश कुमार को मानसिक रूप से रिटायर कर दिया, पटना में खरगे का NDA पर तीखा हमला

पटना में आयोजित कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की विस्तारित बैठक के दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने सत्तारूढ़ एनडीए पर अपना हमला तेज कर दिया और व्यापक चुनावी कदाचार और संस्थागत तोड़फोड़ का आरोप लगाया। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा राहुल जी ने कहा है कि अगले एक महीने में अलग-अलग जगहों पर मिनी हाइड्रोजन बम, हाइड्रोजन बम, प्लूटोनियम बम और दूसरे बम गिराए जाएँगे। महादेवपुरा तो बस शुरुआत थी। बैठक में मौजूद अनहैया कुमार ने कहा हालांकि कई विषयों पर चर्चा हुई, लेकिन बैठक का मुख्य फोकस ‘वोट चोरी’ और बिहार था… स्वतंत्रता संग्राम से लेकर पहली बार बिहार में सरकार बनने तक, हम राज्य में औद्योगीकरण लाए।  
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments