Saturday, December 27, 2025
spot_img
Homeराष्ट्रीयगहलोत ने दौरे के दौरान कन्हैयालाल हत्याकांड का जिक्र नहीं करने के...

गहलोत ने दौरे के दौरान कन्हैयालाल हत्याकांड का जिक्र नहीं करने के लिए प्रधानमंत्री पर साधा निशाना

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बांसवाड़ा यात्रा के दौरान 2022 के कन्हैयालाल साहू हत्याकांड पर कुछ न बोलने के लिए बृहस्पतिवार को उनकी आलोचना की।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गहलोत ने एक्स पर लिखा, ‘‘बांसवाड़ा दौरे पर आए प्रधानमंत्री मोदी ने कन्हैयालाल साहू के प्रकरण में न्याय को लेकर एक शब्द नहीं बोला। पहले गृह मंत्री और अब प्रधानमंत्री की इस मुद्दे पर चुप्पी राजस्थान की जनता को व्यथित कर रही है।’’

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा नीत केन्द्र सरकार इस मामले को लेकर बिल्कुल भी संवेदनशील नहीं है और यह विषय उनके लिए केवल चुनावी राजनीति तक सीमित था। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की एजेंसी एनआईए (राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण) तीन साल बाद भी अपराधियों को सजा नहीं दिलवा सकी है।

गहलोत ने कहा कि पहले सरकारी कार्यक्रमों में प्रधानमंत्री अपनी सरकार की उपलब्धियां एवं आगे के लिए अपना दृष्टिकोण बताते थे लेकिन अब ऐसी परंपरा खत्म सी हो गई है। उन्होंने कहा, ‘‘सरकारी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने जिस तरह राजनीतिक भाषण देते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा वह उचित नहीं है।’’

पूर्व मुख्यमंत्री ने पोस्ट में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री जी, आपने चुनाव से पहले वादा किया था कि भाजपा सरकार बनने पर कांग्रेस सरकार की किसी योजना को बंद नहीं किया जाएगा। हमें किसी योजना का नाम बदलने पर ऐतराज नहीं है परन्तु आप जांच करवा लीजिए, भाजपा सरकार बनने के बाद राजस्थान में कांग्रेस सरकार की योजनाओं को या तो बंद कर दिया गया है या फिर कमजोर कर दिया है।’’

उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘ बेहतर ये होता कि प्रधानमंत्री राजस्थान में चुनाव पूर्व किए गए वादों का हिसाब देते। चुनाव में दी गई मोदी की गारंटी की राजस्थान में हवा निकल चुकी है।

प्रधानमंत्री मोदी ने बृहस्पतिवार को बांसवाड़ा में केन्द्र एवं राज्य सरकार की 1,22,100 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया।
जून 2022 में उदयपुर में दो लोगों ने धारदार हथियार से दर्जी कन्हैयालाल साहू की हत्या कर दी थी। उस समय गहलोत राजस्थान के मुख्यमंत्री थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments