Tuesday, October 21, 2025
spot_img
Homeराष्ट्रीयगृह मंत्री अमित शाह के 160 सीट के दावे पर कांग्रेस...

गृह मंत्री अमित शाह के 160 सीट के दावे पर कांग्रेस का वार, ‘बिहार में महागठबंधन जीतेगा, मिलेगी पटखनी’

कांग्रेस ने बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को 160 से अधिक सीटें जिताने संबंधी गृह मंत्री अमित शाह की अपील को लेकर सोमवार को आरोप लगाया कि शाह वोट चोरी और वोट रेवड़ी की बदौलत ऐसी उम्मीद कर रहे हैं लेकिन राज्य की जागरुक जनता इस साजिश को नाकाम कर देगी।
पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह दावा भी किया कि बिहार में महागठबंधन जीतेगा और इसका सबसे पहला झटका दिल्ली में महसूस होगा।

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस महासचिव वेणुगोपाल ने ‘वोट चोरी’ को भारत की अखंडता के लिए खतरा बताया

रमेश ने एक्स पर पोस्ट किया, शिक्षा जगत में, वीसी का मतलब कुलपति होता है। स्टार्ट-अप की दुनिया में वीसी का मतलब वेंचर कैपिटल होता है। सेना में वीसी का मतलब वीर चक्र होता है। लेकिन अब हमारे पास एक नए तरह का वीसी है जो हमारी राजनीति को परिभाषित कर रहा है। वो है वोट चोरी।
उन्होंने दावा किया कि इस वोट चोरी सूत्रधार ने बिहार में वीसी के लक्ष्य का खुलासा कर दिया है।

इसे भी पढ़ें: मिजोरम में 8.7 करोड़ रुपये मूल्य के पोस्ता दाना और विदेशी सिगरेट जब्त, 10 लोग पकड़े गए

उन्होंने कहा, ‘‘ केंद्रीय गृह मंत्री ने पूरे विश्वास के साथ घोषणा की है कि राजग को 243 में से 160 से ज़्यादा सीटें मिलेंगी। उन्हें उम्मीद है कि वीसी और वीआर (वोट रेवड़ी) मिलकर यह परिणाम लायेंगे। बिहार की राजनीतिक रूप से सबसे जागरुक जनता इन षडयंत्रों को परास्त करेगी। बिहार में महागठबंधन जीतेगा और इसका सबसे पहले झटका नई दिल्ली में महसूस किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments