Thursday, October 16, 2025
spot_img
Homeअंतरराष्ट्रीयड्रोन से बीच समुंदर उड़ाया जहाज, इजरायल का पाकिस्तान पर पहला तगड़ा...

ड्रोन से बीच समुंदर उड़ाया जहाज, इजरायल का पाकिस्तान पर पहला तगड़ा हमला, भारत भी चौंक गया

पूरी दुनिया की नजरें एक बार फिर खाड़ी क्षेत्र पर आकर टिक गई है। यहां इस बार निशाने पर पाकिस्तान आया है। इजरायल और फिलिस्तीन के बीच छिड़ी जंग के बीच अब इसकी जद में पाकिस्तान आ चुका है। इजरायल के ड्रोन हमले में पाकिस्तान के जहाज को बड़ा नुकसान हुआ है। इस बात की जानकारी खुद पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने दी है। मोहसिन नकवी ने बताया कि किस तरह से पाकिस्तानी जहाज को इजरायली ड्रोन ने निशाना बनाया है। मोहसिन नकवी ने इजरायल पर सनसनीखेज आरोप लगाए। उनका दावा है कि पाकिस्तान क्रूज से भरे एलपीजी टैंकर पर इजरायली ड्रोन ने जबरदस्त हमला किया है। 

इसे भी पढ़ें: रूस-चीन का फेल हुआ प्लान, UN परमाणु प्रतिबंधों से पहले क्या बड़ा करने जा रहा ईरान? फ्रांस, जर्मनी और ब्रिटेन से वापस बुलाए राजदूत

पाकिस्तान के ये जहाज यमन के रास अल इशा पोर्ट पर खड़ा था। तभी इस पाकिस्तान जहाज पर इजरायली ड्रोन टूट पड़े। पाकिस्तान पर ये इजरायल का पहला और अनोखा हमला है। मजे की बात देखिए कि कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान ने सऊदी अरब के साथ एक डिफेंस डील की थी। जिसके तहत एक देश पर हमला दूसरे देश पर भी हमला माना जाएगा। लेकिन यहां पर इजरायल ने अपने हमले में एक ऐसा खेल कर दिया, जिसके बाद अब तो सऊदी अरब भी इजरायल के इस हमले की तारीफ करने पर मजबूर हो जाएगा। 

इसे भी पढ़ें: इजराइल को गाजा में हमास के खिलाफ ‘काम खत्म करना ही होगा’: नेतन्याहू

पाकिस्तान के जिस जहाज पर हमला हुआ है वो यमन के पोर्ट पर खड़ा था। इस जहाज पर 27 लोगों का दल सवार था। जिसमें से 24 पाकिस्तानी थे और दो श्रीलंकाई और एक नेपाल का नागरिक शामिल था। इजरायल ने हूति आतंकियों पर हमला करने के दौरान पाकिस्तान के इस जहाज पर भी ड्रोन अटैक कर दिया। इजरायल के इस हमले के बाद पाकिस्तान के जहाज में आग लग गई। हालांकि इस आग को बुझा दिया गया और पाकिस्तान ने बयान जारी किया कि हमारा जहाज अब सुरक्षित है और वो पाकिस्तान के लिए निकल चुका है। लेकिन पाकिस्तान के जहाज पर लिमिटेड स्ट्राइक करके इजरायल ने अपनी मंशा बता दी है। 

इसे भी पढ़ें: नेतन्याहू के संयुक्त राष्ट्र भाषण के एक दिन बाद, गाजा में इजरायली हमलों में 38 लोग मारे गए

शहबाज शरीफ ने संयुक्त राष्ट्र में खड़े होकर गाजा की खूब तारीफ कर रहे थे। इजरायल को भला बुरा कर रहे थे। ऐसे में पाकिस्तान को इजरायल ने भी तोहफा दे दिया है। इजरायल ने जानबूझकर पाकिस्तान के उसी जहाज को निशाना बनाया जिसमें एलपीजी गैस भरी थी ताकी पाकिस्तान की ऊर्जा आपूर्ति पर ही हमला किया जाए। आपको याद होगा कि हाल ही में पाकिस्तान और सऊदी के बीच एक डिफेंस डील हुई थी। वही डील जिसमें हम पर हमला मतलब तुमपर हमला और तुमपर हमला मतलब हमपर हमला माना जाएगा। लेकिन इजरायली ड्रोन ने पाकिस्तानी जहाज को ऐसे जगह पर ठोका है जहां पर पहले से ही सऊदी अरब का दुश्मन बैठा है। इजरायल ने सऊदी अरब पर हमला करने वाले हूति विद्रोहियों को ठोका और उसी दौरान पाकिस्तानी जहाज को भी उड़ा दिया। ऐसे में अब सऊदी अरब किस मुंह से इजरायल की निंदा करेगा। 
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments