गाज़ियाबाद। साहिबाबाद थाना क्षेत्र में चार पुलिसकर्मियों को हिस्ट्रीशीटर गैंगस्टर के साथ जश्न मनाते हुए पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि पुलिस टीम की यह हरकत एक वीडियो के ज़रिए सामने आई, जिसके बाद विभाग ने सख़्त कार्रवाई की।
मामला प्रकाश में आने के बाद डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटिल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चौकी प्रभारी समेत तीनों सिपाहियों को निलंबित कर दिया, अधिकारियों का कहना है कि पुलिस बल की गरिमा और अनुशासन के साथ किसी भी प्रकार की लापरवाही या आपराधिक तत्वों से मिलीभगत बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
क्या है पूरा मामला?
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, यह मामला साहिबाबाद थाना क्षेत्र के सीमा चौकी का है। जानकारी के अनुसार, यहां तैनात चौकी प्रभारी आशीष जादौन और 3 सिपाही अमित, योगेश और ज्ञानेंद्र एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी इर्शाद मलिक की बर्थडे पार्टी में शामिल हुए थे। यह पार्टी एक स्थानीय बार ‘रोज बार’ में रखी गई थी, जो रात 12 बजे से लेकर सुबह 2:30 बजे तक चली।
डीसीपी, ट्रांस-हिंडन निमिष पाटिल ने कहा “प्रारंभिक जांच के दौरान हमने बार का सीसीटीवी फुटेज चेक कराया, जिसमें पता चला कि चार पुलिसकर्मी 27 सितंबर को एक संदिग्ध हिस्ट्रीशीटर के जन्मदिन की पार्टी में शामिल हुए थे। फुटेज में तीन कांस्टेबल स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं, जबकि सब-इंस्पेक्टर नजर नहीं आए। हम अन्य सीसीटीवी भी खंगाल रहे हैं। हालांकि, प्रारंभिक तौर पर यह स्पष्ट है कि वे सभी पार्टी में मौजूद थे। इसी आधार पर चारों को विस्तृत जांच लंबित रहते हुए निलंबित कर दिया गया है,”