Saturday, October 4, 2025
spot_img
HomeमनोरंजनOTT पर कब रिलीज हो रही है ऋतिक रोशन और जूनियर...

OTT पर कब रिलीज हो रही है ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की War 2, जान लीजिए तारीख

ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की स्टारर फिल्म War 2 सिनेमाघरों में 14 अगस्त को रिलीज हुई थी। बहुत जल्द ही एक्शन-थ्रिलर मूवी ‘वॉर 2’ ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। 10 के दिन के अंदर ही रिलीज हो सकती है। अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनीं इस फिल्म में कियारा आडवाणी भी हैं। गौरतलब है कि यह फिल्म स्टंट से भरपूर है। अगर आप ने ‘वॉर 2’ को थिएटर्स में देखने को मिस कर दिया है, तो अब आप घर में आराम से बैठकर फिल्म को देख सकते हैं।
यह मूवी बहुत ही जल्द नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। जानकारी के मुताबिक, 9 अक्टूबर 2025 को रिलीज की तारीख जारी की गई है। हालांकि, जब  ‘वॉर 2’ थिएटर्स में रिलीज हुई तो इसे दर्शकों से मिला-जुला रिएक्शन मिला था। एक्शन सीन्स की तारीफ तो हुई, लेकिन कहानी, स्क्रिप्ट और निर्देशन को लेकर खासा रिस्पॉन्स मिला नहीं।
 ‘वॉर 2’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
 ‘वॉर 2’ बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास रिस्पॉन्स मिला नहीं है। इस फिल्म के कलेक्शन की बात करें, तो इसने घरेलू स्तर पर 236.55 करोड़ और दुनिया भर में 364.35 करोड़ की कमाई हुई है। हालांकि, फिल्म का बजट 300 से 400 करोड़ बताया जा रहा है। इस साल की यह चौथी फिल्म सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है।  ‘वॉर 2’ बॉक्स पर फ्लॉप तो नहीं, लेकिन बहुत बड़ी हिट भी साबित नहीं हुई है। 
नेटफ्लिक्स की तरफ से नहीं हुआ ऐलान
इस फिल्म को लेकर अभी तक नेटफ्लिक्स ने ऑफिशियली पुष्टि नहीं की है। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि ये हिंदी, तेलुगु के अलावा अन्य भाषाओं में 9 अक्टूबर 2025 को ओटीटी पर रिलीज हो सकती है। 
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments