Saturday, October 4, 2025
spot_img
Homeअंतरराष्ट्रीयदेखते रह गए नेतन्याहू, ट्रंप ने बदल दिया गाजा का नक्शा, हमास...

देखते रह गए नेतन्याहू, ट्रंप ने बदल दिया गाजा का नक्शा, हमास का रिएक्शन देखने वाला होगा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा युद्ध को खत्म करने के लिए एक बड़ा प्लान तैयार किया है। जिसमें गाजा और इजरायल के बीच सीमा को पूरी तरह से बदल दिया गया। मतलब ट्रंप ने नक्शा ही बदल दिया। ये जो प्लान है, इस प्लान के तहत गाजा और इजरायल के बीच अब एक बफर जोन यानी सुरक्षा क्षेत्र बनाया जाएगा। इस नक्शे के अनुसार अब इजरायल और गाजा के बीच हमेशा के लिए एक बफर जोन रहेगा। यानी की इस रेखा के पार न तो इजरायली सैनिक जा सकेंगे और न ही फिलिस्तीन के लोग आ सकेंगे। ट्रंप ने जो नया नक्शा जारी किया है, उसमें तीन खास लाइन दिखाई गई है। नीली, पीली और लाल। ये लाइनें गाजा-इझरायल सीमा पर नियंत्रण और सैनिकों की वापसी की हद तय करती है।

इसे भी पढ़ें: ट्रंप का नया धमाका, हमारे बिजनेस को चुरा रहे दूसरे देश बोलते हुए लगा दिया विदेशी फिल्मों पर 100% टैरिफ

सबसे पहले नीली लाइन है जो इजरायली सेना के वर्तमान नियंत्रण की सीमा को दर्शाती है। ये खान युनूस के पास स्थित है। इसके बाद पीली लाइन आती है, जिसे पहली वापसी की रेखा कहा गया है। इसका मतलब है कि बंधकों की रिहाई के बाद इजरायली सेना इस लाइन के पीछे हट जाएगी। उसके बाद रेड लाइन है जो दूसरी वापसी की रेखा कहलाती है। जहां इजरायली सेना अपनी दूसरी सीमा निर्धारित करेगी। रेड लाइन के बाद बफर जोन शुरू होता है, जिसे तीसरी वापसी के बाद की सीमा माना जाएगा। इस सफर जोन में न तो इजरायली सैनिक जाएंगे और न फिलिस्तीन के लोग आएंगे। 

इसे भी पढ़ें: चीन की ‘रेयर अर्थ मोनोपॉली’ को उसके दोस्त पाक ने ही दी चुनौती, रंगीन बक्सा दिखाकर ट्रंप को खुश किया

 ट्रंप ने इजराइल-हमास युद्ध को समाप्त करने और युद्धग्रस्त फलस्तीन क्षेत्र में युद्धोत्तर शासन स्थापित करने के लिए एक 20-सूत्रीय योजना पेश की। ट्रंप की योजना के तहत एक अस्थायी शासी बोर्ड की स्थापना की जाएगी जिसके अध्यक्ष ट्रंप होंगे। इस बोर्ड में पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर भी शामिल होंगे। योजना के अनुसार यदि दोनों पक्ष इसे स्वीकार करते हैं तो युद्ध तुरंत समाप्त हो जाना चाहिए। इसमें यह भी कहा गया है कि इजराइल द्वारा योजना स्वीकार किए जाने के 72 घंटों के भीतर सभी शेष बंधकों को रिहा कर दिया जाएगा। ट्रंप ने कहा कि यदि हमास प्रस्तावित शांति समझौते को स्वीकार नहीं करता है तो उसे (हमास) हराने के लिए इजराइल को अमेरिका का पूर्ण समर्थन प्राप्त होगा।

इसे भी पढ़ें: Bengal के बहरामपुर में दुर्गा पंडाल में महिषासुर को दिखाया गया Donald Trump, तस्वीरें हो रही हैं वायरल

प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की गाजा संघर्ष को समाप्त कराने संबंधी योजना का स्वागत किया, साथ ही कहा कि यह फलस्तीन और इजराइल के लोगों के साथ-साथ पूरे पश्चिम एशियाई क्षेत्र के लिए दीर्घकालिक शांति, सुरक्षा और विकास का एक व्यवहार्य मार्ग प्रदान करती है। अमेरिकी राष्ट्रपति की घोषणा के बाद ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में मोदी ने आशा व्यक्त की कि सभी संबंधित पक्ष राष्ट्रपति ट्रंप की पहल के लिए एकजुट होंगे और संघर्ष को समाप्त करने तथा शांति सुनिश्चित करने के इस प्रयास का समर्थन करेंगे। हम गाजा में संघर्ष को समाप्त कराने संबंधी राष्ट्रपति डोनाल्ड जे ट्रंप की एक व्यापक योजना की घोषणा का स्वागत करते हैं। यह फलस्तीनी और इजराइली लोगों के साथ-साथ व्यापक पश्चिम एशियाई क्षेत्र के लिए दीर्घकालिक और स्थायी शांति, सुरक्षा और विकास का एक व्यवहार्य मार्ग प्रदान करती है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments