Sunday, October 5, 2025
spot_img
HomeखेलNational Open Athletics Championships: समरदीप ने तजिंदर को हराकर शॉटपुट में जीता...

National Open Athletics Championships: समरदीप ने तजिंदर को हराकर शॉटपुट में जीता गोल्ड मेडल

एथलीट समरदीप गिल ने सोमवार को मोरहाबादी के बिरसा मुंडा स्टेडियम में आयोजित राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पुरुषों की शॉटपुट स्पर्धा में तजिंदरपाल सिंह तूर को हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। 
24 वर्षीय मध्यप्रदेश के एथलीट ने एक फाउल के बाद लोहे की गेंद को दो बार 18 मीटर के पार फेंका और फिर अपने आखिरी तीन प्रयासों में 19 मीटर पार किया। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रयास 19.79 मीटर उनके आखिरी प्रयास में आया। 
समरदीप गिल ने इस दौरान कहा कि, मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाया। मेरा लक्ष्य अलग था। उन्होंने इस सीजन में सातवीं बार 19 मीटर से ज्यादा का प्रदर्शन किया जिसमें अगस्त में चेन्नई में राष्ट्रीय अंतर राज्यीय चैंपियनशिप में 19.82 मीटर का उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी शामिल है। 
वहीं दो बार के एशियाई खेलों के गोल्ड मेडलिस्ट तजिंदर तूर का ये साल काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा। इस स्पर्धा में वह 20 मीटर से ज्यादा की थ्रो के लिए शक्ति हासिल करने में संघर्ष करते दिखे। उन्होंने 19.32 मीटर के अपने अंतिम प्रयास के साथ सिल्वर मेडल जीता। 
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments