असम पुलिस ने पिछले महीने सिंगापुर में हुई गायक जुबीन गर्ग की मौत के सिलसिले में संगीतकार शखरज्योति गोस्वामी और गायिका अमृतप्रभा महंत को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों के मुताबिक, दोनों घटना के समय वहीं मौजूद थे और उन्हें पूछताछ के लिए बुलाए जाने के बाद गिरफ्तार किया गया, क्योंकि पुलिस को उनके खिलाफ कुछ सबूत मिले हैं।
एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, 19 सितंबर को सिंगापुर में एक यॉट पार्टी के दौरान 52 वर्षीय गर्ग तैरने गए थे और पानी में औंधे मुंह तैरते पाए गए। विशेष जांच दल के सूत्रों का कहना है कि गोस्वामी को वीडियो में गर्ग के करीब तैरते हुए देखा गया था, जबकि महंत ने पूरी घटना अपने सेलफोन में रिकॉर्ड की थी।
पहले भी हो चुकी है दो लोगों की गिरफ्तारी
इस मामले में पहले ही गर्ग के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और पूर्वोत्तर भारत महोत्सव के आयोजक श्यामकानु महंत को गिरफ्तार किया जा चुका है। असम पुलिस ने इन दोनों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 (हत्या की सजा से संबंधित) जोड़कर मामले को नया मोड़ दिया है।
सीआईडी के विशेष पुलिस महानिदेशक मुन्ना प्रसाद गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों व्यक्तियों से पूछताछ जारी है, जिन्हें 14 दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा गया है। उन पर गैर इरादतन हत्या, आपराधिक षड्यंत्र और लापरवाही से मौत का कारण बनने के आरोप में बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
सीआईडी अभी भी विसरा रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जो दूसरे पोस्टमार्टम की रिपोर्ट तैयार करने में मदद करेगी। सिंगापुर में हुए पहले पोस्टमार्टम की रिपोर्ट औपचारिकताएं पूरी होने के बाद गर्ग के परिवार को सौंप दी जाएगी।