घर-घर में ये टीवी सीरियल टीआरपी में धूम मचा रहे है। हाल ही में BARC ने 38वें हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट जारी कर दी है। इस बार इन रिपोर्ट्स में काफी बदलाव देखने को मिला है। पिछले कुछ हफ्तों में ‘अनुपमा’, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 और ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ टीआरपी चार्ट में टॉप 3 पर बने हुए थे। हालाकिं, इस बार ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। दरअसल, एक सीरियल ने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ बैंड बजा दिया है। इस बार इस सीरियल की रैकिंग में भारी गिरावट देखने को मिली है।
अनुपमा का जलवा बना रहा
इस बार भी टीआरपी के मामले में अनुपमा पहले नंबर पर बना हुआ। अनुपमा की टीआरपी 2.3 है। दूसरे नबंर पर ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ बना हुआ है, जिसकी टीआरपी 2.2 है। अब यही देखना बाकी रह गया है कि स्मृति ईरानी स्टारर ‘अनुपमा’ को कब पछाड़ देंगी। अब कह सकते हैं कि मैकर्स टॉप 1 पर आने का खूब प्रयास भी कर रहे हैं।
टॉप 3 पर ‘उड़ने की आशा’आई
टीआरपी रेटिंग में तीसरे स्थान पर 1.9 की रैकिंग में सीरियल ‘उड़ने की आशा’ है और 1.8 की टीआरपी के साथ ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ चौथे स्थान पर सरक गया है। वहीं, पाचवें स्थान की बात करें तो शरद केलर स्टारर सीरियल ‘तुम से तुम तक’ इस हफ्ते 1.7 की टीआरपी पर रहा है। इसके अलावा, नया शो ‘गंगा माई की बेटियां’ टीआरपी के मामले में छंठे स्थान पर रहा है। इसको टीआरपी रैकिंग 1.5 मिली है।
बिग बॉस 19 का हुआ बुरा हाल
इतना ही नहीं, ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को इस बार है 1.5 की टीआरपी के साथ सातवें स्थान पर आया है। इस हफ्ते’वसुधा’ ने 1.5 की टीआरपी के साथ आठवें स्थान हांसिल किया है और नौवें स्थान पर 1.4 के साथ ‘मन्नत’ और 1.3 की टीआरपी के साथ ‘मंगल लक्ष्मी’ है। हालांकि, इस बार बिग बॉस 19 काफी पीछे रह गया है। जिसकी टीआरपी 38वें हफ्ते 1.1 रैकिंग के साथ 19वें स्थान पर आ गया है।