Saturday, October 4, 2025
spot_img
Homeमनोरंजनसिंगर जुबीन गर्ग को जहर दिया गया! दोस्त का सनसनीखेज आरोप, हत्या...

सिंगर जुबीन गर्ग को जहर दिया गया! दोस्त का सनसनीखेज आरोप, हत्या की बड़ी साजिश

 सिंगापुर में पूर्वोतर भारत महोत्सव के दौरान असम के मशूहर सिंगर जुबीन गर्ग की रहस्यमयी तरीके से मौत हो गई थी। जिसके बाद जुबीन के परिजनों ने उनकी मौत की जांच करवाने की मांग की है। अब इस मामले में एक नया मोड़ सामने आया है। दरअसल, फेमस सिंगर जुबीन गर्ग की मौत हो गई है। अब इस बीच नया मोड़ सामने आया है। बैंडमेट शेखर ज्योति गोस्वामी ने मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और फेस्टिवल ऑर्गनाइजर श्यामकानु महांता पर जहर देकर मारने का आरोप लगाया है। गवाह के तौर पर दर्ज बयान में गोस्वामी ने कहा कि जुबीन की मौत से पहले मैनेजर सिद्धार्थ का व्यवहार संदिग्ध था। आपको बता दें कि, जुबीन के मैनेजर पर पहले से ही FIR दर्ज हैं, उस पर हत्या, आपराधिक साजिश और गैर-इरादतन हत्या जैसे गंभीर गैर-जमानती आरोप लग चुके हैं।
 
क्या है आरोप
शेखर ज्योति गोस्वामी ने बताया कि सिंगापुर में पेन पैसेफिर होटल में शर्मा उनके साथ रह रहे थे। यॉट यात्रा के दौरान मैनेजर ने यॉट के कैप्टन से जबरदस्ती से यॉट का कंट्रोल अपने हाथ में ले लिया, जिसके बाद से नाव बीच समुद्र में डगमगाने लगी और सबकी जान खतरे में आ गई। गोस्वमी ने दावा किया है कि मैनेजर असम एसोसिएशन (सिंगापुर) के सदस्य तन्मय फुकन को कहा कि वे ड्रिंक की व्यवस्था करें। उन्होंने आगे कहा कि जब जुबीन सांस लेने के लिए जूझ रहे थे और डूबने की स्थिति में थे तब मैनेजर चिल्ला रहा था, ‘जाबो दे, जाबो दे’ (उसे जाने दो)।
गोस्वामी ने आगे कहा कि जुबीन एक प्रशिक्षित तैराक थे और उन्होंने खुद अपने मैनेजर को तैराकी सिखाई है। इसलिए उनकी मौत डूबने से होने असंभव है। इसके अलावा, उन्होंने आरोप लगाया है कि जुबीन गर्ग को शर्मा और महांता ने जहर दिया और साजिश को छुपाने के लिए सिंगापुर की जगह का चयन किया है।
मैनेजर पर गोस्वामी ने लगाएं आरोप
गोस्वामी ने आगे बताया है कि- जब जुबीन के मुंह और नाक से झाग निकल रहा था तब शर्मा ने इसे एसिड रिफ्लक्स बताया था और बाकी लोगों को चिंता न करने को कहा था। तुरंत मेंडिकल मदद ने बुलाकर उन्होंने इस स्थिति को बिगाड़ दी। जिस कारण से जुबीन की मौत जल्दी हो गई।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments