सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रही है समय रैना की यह वीडियो। दरअसल, कॉमेडियन समय रैना ने हाल ही में भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की कथित गर्लफ्रेंड पर आरजे महवश के साथ एक मेकअप ब्रांड के प्रोमोशनल वीडियो में नजर आए। इस वीडियो में चहल की एक्स वाइफ धनश्री का बिना नाम लिए काफी तंज कसा जा रहा है। हालांकि, इस वीडियों से फैंस समझ गए है कि यह धनश्री और युजवेंद्र चहल के लिए ही था। इस वीडियो पर क्रिकेटर युजवेंद्र का रिएक्शन आया है और उन्होंने करारा जवाब दिया है।
वीडियों में समय रैना चुटकी लेते नजर आए
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि समय रैना ने धनश्री वर्मा पर निशाना साधते हुए काफी तीखे कटाक्ष कर दिए है। समय रैना आरजे महवश से उनका फेवरेट एल्फाबेट पूछते हैं, तो उन्होंने कहा ‘M’ क्योंकि उनका नाम उससे शुरू होता है। फिर कॉमेडियन ने कहा, ‘मेरा तो दो है, U और G।’ यहां पर उन्होंने चहल का जिक्र किया। इसके बाद रैना ने कहा कि दो महीने में ही उनका ‘राइज एंड फॉल’ हो गया था। यहां इस वीडियो में वह धनश्री के उस दावे के बारे में बता रहे थे कि जहां उन्होंने क्रिकेटर पर दो महीने में धोखा देने का आरोप लगाया था। इसके साथ ही समय जो टी-शर्ट को पहनकर आए हुए थे, जिस पर वही कोट लिखा था, जो चहल की टी-शर्ट पर था, जब वह तलाक लेने के लिए कोर्ट पहुंचे थे। साथ ही एलिमनी पर भी जमकर मजे लिए।
समय रैना की वीडियो पर युजवेंद्र चहल का रिएक्शन आया
अब इस वीडियो पर युजवेंद्र चहल का भी रिएक्शन बड़ा कमाल का आया है। समय रैना ने अपने इंस्टा हैंडल पर स्टोरी का स्क्रीशॉट लगाया है, जिसमें वह और चहल नजर आ रहे हैं और क्रिकेटर माथे पर हाथ रखते हुए हंस रहे हैं। रैना ने लिखा है, ‘लव यू माय शुगर डैडी।’ इस स्टोरी को युजवेंद्र ने रीपोस्ट किया है और कॉमेडियन को चेतावनी वाले अंदाज में लिखा, ‘एक और केस के लिए तैयार रहो।’ साथ ही में हंसने वाला इमोजी बनाया है।
जमकर लोगों ने दिया रिएक्शन
वीडियो वायरल होने के बाद से लोग इस पर भर-भर के रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, समय ही कर सकता है बस।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘अगर स्क्रिप्टेड भी है तो भी… एपिक।’ अन्य यूजर ने लिखा चतुर चालाक चंचल पॉडकास्ट।’ एक और यूजर ने लिखा, ‘लगता है धनश्री ने बहुत पैसे दिए हैं। इस वीडियो पर लोगों के कमेट्स रुकने नाम नहीं ले रहे।