बलिया जिले में तेज बारिश के कारण पेड़ गिरने से शनिवार को एक महिला की मौत हो गई, वहीं पड़ोसी जिले देवरिया में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तीन बच्चे झुलस गए। कुशीनगर जिले में आंधी-बारिश में पेड़ गिरने से दबकर नौवीं कक्षा के एक छात्र की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, बलिया जिले के बांसडीह थाना क्षेत्र के आकोली गांव में शनिवार को तेज बारिश के कारण पेड़ गिरने से दब कर फूल कुमारी (50) की मौत हो गई। पेड़ महिला के घर के समीप ही स्थित था।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार, देवरिया जिले के भाटपाररानी थाना क्षेत्र के खरहरी गांव में शनिवार को सुबह लगभग 10 बजे आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तीन बच्चे झुलस गए।
प्रशासन के अनुसार, शनिवार की सुबह गरज के साथ हो रही बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिर गयी और बच्चे उसकी चपेट में आकर घायल हो गए।
घायल बच्चों की पहचान नेहा (13), स्नेहा (10) व शुभम (9) के रूप में हुई।
घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भाटपाररानी ले जाया गया। इस दौरान स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज देवरिया रेफर कर दिया, जहां उनका उपचार जारी है।
पुलिस के अनुसार कुशीनगर जिले के तमकुही राज थाना क्षेत्र में तेज आंधी और बारिश के कारण पेड़ गिरने से नौवीं कक्षा में पढ़ने वाले एक किशोर की मौत हो गई।
तमकुही राज के थाना प्रभारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि थाना क्षेत्र के सुगही बुजुर्ग के टोला मटिया में राजेश यादव अपने पुत्र आयुष (15) के साथ दोपहर लगभग ढाई बजे अपने खेत में गिरे एक पेड़ को काट रहे थे। तभी पास में खड़ा एक और पेड़ आयुष के ऊपर गिर गया, जिससे आयुष की दबकर मौके पर ही मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि इस घटना में मनु यादव, पुष्पा देवी और निशा भी घायल हो गई, जिन्हें अस्पताल भेज दिया गया।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।