Sunday, October 5, 2025
spot_img
Homeराष्ट्रीयWest Bengal में बाढ़ का संकट गहराया, सीएम ममता बनर्जी ने दिया...

West Bengal में बाढ़ का संकट गहराया, सीएम ममता बनर्जी ने दिया तत्काल मदद का भरोसा।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उत्तर और दक्षिण बंगाल के कई इलाकों में अचानक हुई भारी बारिश से आई बाढ़ पर ‘गहरी चिंता’ व्यक्त की है। उन्होंने प्रभावित परिवारों को तुरंत सभी आवश्यक सहायता पहुंचाने का आश्वासन दिया है।
मुख्यमंत्री ने एक्स पर साझा की गई एक पोस्ट में कहा, ‘मैं इस बात से बेहद चिंतित और चिंतित हूं कि कल रात कुछ ही घंटों में अचानक हुई भारी बारिश और बाहर से हमारे राज्य में नदी के पानी के अत्यधिक प्रवाह के कारण उत्तर बंगाल और दक्षिण बंगाल के कई इलाकों में बाढ़ आ गई है।’
12 घंटों में 300 मिमी से अधिक बारिश से भारी तबाही
बनर्जी ने उत्तर बंगाल में व्यापक तबाही के लिए केवल 12 घंटों में 300 मिमी से अधिक मूसलाधार बारिश को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने बताया, ‘कल रात उत्तर बंगाल में 12 घंटों में अचानक 300 मिमी से अधिक बारिश हुई और साथ ही संकोश नदी में पानी का अत्यधिक प्रवाह हुआ और भूटान व सिक्किम से नदी का पानी भी बह गया। इससे आपदाएं आईं।’
मुख्यमंत्री ने भारी बारिश और बाढ़ के कारण हुई जान-माल की हानि पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा, ‘हमें यह जानकर गहरा सदमा और दुख हुआ है कि भारी बारिश और नदियों में आई बाढ़ के कारण हमने अपने कुछ भाई-बहनों को खो दिया है। मैं मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करती हूं और उन्हें तुरंत सभी सहायता पहुंचाऊंगी।’
 

इसे भी पढ़ें: डीयू वीसी का राष्ट्रवाद पर कड़ा संदेश, RSS ने निजी शत्रु क्षमा किए, देश के दुश्मन नहीं!

बुनियादी ढांचा प्रभावित, मिरिक में गंभीर नुकसान
मुख्यमंत्री के अनुसार, आपदा के कारण बुनियादी ढांचे को भी भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया, ‘दो लोहे के पुल ढह गए हैं, कई सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं और बाढ़ आ गई है। दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार जिलों में जमीन के बड़े हिस्से जलमग्न हो गए हैं।’ उन्होंने विशेष रूप से मिरिक, दार्जिलिंग, कलिम्पोंग, जलपाईगुड़ी, माटीगाड़ा और अलीपुरद्वार से ‘चिंताजनक क्षति और नुकसान की खबरें’ मिलने की बात कही।
 

इसे भी पढ़ें: Darjeeling में भूस्खलन का कहर, 17 से ज्यादा मौतें, मलबे में दबे दर्जनों, PM-CM ने जताया दुख

मुख्यमंत्री कर रही हैं स्थिति की निगरानी, पर्यटकों को दी ये सलाह
बनर्जी ने आश्वासन दिया कि वह लगातार स्थिति पर नजर रख रही हैं और मुख्य सचिव के साथ एक वर्चुअल बैठक कर चुकी हैं। उन्होंने कहा कि वह कल रात से ही चौबीसों घंटे स्थिति पर नजर रख रही हैं और उन्होंने मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, उत्तर बंगाल के जिलों और पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक की, जिसमें गौतम देब और अनित थापा जैसे जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए। उन्होंने बताया, ‘मैं लगातार संपर्क में हूं और इस सिलसिले में कल अपने मुख्य सचिव के साथ व्यक्तिगत रूप से उत्तर बंगाल जा रही हूं।’
मुख्यमंत्री ने क्षेत्र में फंसे पर्यटकों के लिए एक विशेष सलाह जारी की है। उन्होंने कहा, ‘इस बीच, हम उत्तर बंगाल के पर्यटकों को सलाह दे रहे हैं कि जब तक हमारी पुलिस उन्हें सुरक्षित निकाल नहीं लेती, वे वहीं रहें। बचाव का खर्च हमारा है और पर्यटकों को चिंता करने की जरूरत नहीं है।’ उन्होंने कहा कि अधिकारी और पुलिस हर जगह सभी प्रभावित लोगों तक हर संभव सहायता पहुंचाएंगे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments