मेट्रो रेलवे कोलकाता रविवार को यहां रेड रोड पर पूजा कार्निवल के अवसर पर विशेष सेवाएं संचालित करेगा। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी।
मेट्रो रेलवे ने एक बयान में कहा कि नियमित सेवाओं के अलावा, ब्लू लाइन (दक्षिणेश्वर-कवि सुभाष) और ग्रीन लाइन (हावड़ा मैदान-साल्ट लेक सेक्टर पांच) दोनों पर छह विशेष ट्रेनें चलेंगी – प्रत्येक दिशा में तीन-तीन। ये ट्रेन 20 मिनट के अंतराल पर चलेंगी।
मेट्रो के एक प्रवक्ता ने बताया कि पंचमी से दशमी (27 सितंबर से 2 अक्टूबर) तक, विभिन्न कॉरिडोर पर रिकॉर्ड 46.56 लाख यात्रियों ने मेट्रो सेवाओं का लाभ उठाया।
अधिकारियों ने बताया कि इन दिनों में 5.01 लाख से अधिक यात्रियों ने आमार कोलकाता मेट्रो ऐप के जरिए टिकट बुक किए।