Monday, October 6, 2025
spot_img
Homeराष्ट्रीयओडिशा: हिंसा प्रभावित कटक के 13 थाना क्षेत्रों में निषेधाज्ञा लागू

ओडिशा: हिंसा प्रभावित कटक के 13 थाना क्षेत्रों में निषेधाज्ञा लागू

ओडिशा सरकार ने रविवार रात कटक के 13 थाना क्षेत्रों में निषेधाज्ञा लागू कर दी। यह निषेधाज्ञा दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई सामूहिक झड़प के बाद हिंसा की एक ताज़ा घटना में 25 लोगों के घायल होने के बाद लागू की गई है।

पुलिस आयुक्त एस देवदत्त सिंह ने बताया कि यह आदेश रविवार रात 10 बजे से 36 घंटे के लिए प्रभावी रहेंगे।
उन्होंने बताया कि निषेधाज्ञा दरगाह बाजार, मंगलाबाग, छावनी, पुरीघाट, लालबाग, बिदानासी, मरकट नगर, सीडीए फेज-2, मालगोदाम, बादामबाड़ी, जगतपुर, बयालीस मौजा और सदर थाना क्षेत्रों में लागू रहेगी।

राज्य सरकार ने मौजूदा कानून और व्यवस्था की स्थिति के मद्देनजर गलत सूचना के प्रसार को रोकने के लिए कटक नगर निगम, कटक विकास प्राधिकरण (सीडीए) और आसपास के 42 मौजा क्षेत्र में रविवार शाम सात बजे से सोमवार शाम सात बजे तक इंटरनेट सेवाओं को भी निलंबित कर दिया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments