मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में रविवार को एक राजमार्ग पर ट्रक से टकराने के बाद एक इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लग गई, जिससे दोपहिया वाहन पर सवार दो लोगों की जलकर मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि यह घटना इंदौर–इच्छापुर राजमार्ग पर एक पेट्रोल पंप के पास हुई, जब ‘फ्लाई ऐश’ ले जा रहे एक ट्रक ने एक दोपहिया वाहन और एक बस को टक्कर मार दी।
कोयले के जलने से बनने वाली अत्यंत सूक्ष्म राख को ‘फ्लाई ऐश’ कहा जाता है।
अधिकारियों के अनुसार, स्कूटर ट्रक के नीचे फंस गया और उसमें आग लग गई जिससे दोनों सवारों की मौके पर ही जलकर मौत हो गई।
अधिकारियों ने बतया कि बस में सवार दो से तीन यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुर्घटना के कारण ‘फ्लाई ऐश’ सड़क पर फैल गया।
सनावद नगर परिषद की दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।
मोरटक्का चौकी और सनावद पुलिस थाने की टीम खंडवा जिला मुख्यालय से करीब 55 किलोमीटर दूर घटनास्थल पर पहुंचीं और बचाव अभियान चलाया।
खंडवा के पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि मृतकों की पहचान खंडवा कोषागार कार्यालय में तैनात सहायक कोषागार अधिकारी विनीत शर्मा (35) और बड़वाह निवासी मोहसिन अली (40) के रूप में हुई है।