केन्द्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज सोमवार को शिवाजी स्टेशन से यशोभूमि तक दिल्ली मेट्रो की एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन में यात्रा की। दरअसल केन्द्रीय मंत्री 8 – 10 अक्टूबर तक यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में शुरू होने जा रहे इंडियन मोबाइल कांग्रेस के 9वें संस्करण की तैयारियों का जायजा लेने यशोभूमि पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अपनी यात्रा दिल्ली मेट्रो से की और यात्रियों से बातचीत भी।
विदित रहे कि दूरसंचार मंत्रालय 8 अक्टूबर से 10 अक्टूबर यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में इंडियन मोबाइल कांग्रेस के 9वें संस्करण का आयोजन करने जा रहा है। इस आयोजन में विश्वभर के इनोवेटर्स, निवेशक, स्टार्टअप्स और नेताओं सहित कई विशेषज्ञ शामिल होंगे। कन्वेंशन में 6जी, एआई, क्वांटम, साइबरसिक्योरिटी और इलेक्ट्रॉनिक मैन्यूफैक्चरिंग सहित कई विषयों पर विभिन्न सत्र आयोजित होंगे।