आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) मेरठ सेक्टर की टीम ने धोखाधड़ी के करीब नौ साल पुराने एक मामले में आरोपी पूर्व महामंडलेश्वर को मंगलवार की शाम को नोएडा से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार वह फर्जी दस्तावेजों के आधार पर एक-एक फ्लैट पर कई बैंकों से करोड़ों रुपये का कर्ज लेने और धोखाधड़ी के मामले में वांछित था।
पुलिस ने बताया कि पूर्व महामंडलेश्वर सचिन दत्ता उर्फ बिल्डर बाबा और उसके सहयोगियों ने गाजियाबाद में श्रीबालाजी हाईटेक कंस्ट्रक्शन कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के नाम से कंपनी बनाई थी।
पुलिस ने कहा कि इस कंपनी ने क्रॉसिंग रिपब्लिक गाजियाबाद में फोस्टर हाइट्स हाउसिंग सोसाइटी में ग्राहकों को सस्ते फ्लैट बनाकर बेचने व अन्य लुभावने वादे किए थे।
पुलिस के अनुसार निर्माणाधीन 180 फ्लैटों में से अधिकांश फ्लैट के आवंटन पत्र कई-कई खरीदारों को जारी कर दिए गए थे, इसके लिए आरोपियों ने बैंकों के कर्मचारियों से मिलीभगत करके फ्लैटों पर ऋण स्वीकृत कराकर धनराशि हड़प ली थी।
पुलिस ने बताया कि इस संबंध में खरीदारों ने वर्ष 2016 में गाजियाबाद के विजयनगर थाने में प्राथमिकियां दर्ज कराई थीं।
पुलिस के अनुसार इनमें से 19 मामलों की जांच उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश पर ईओडब्ल्यू मेरठ सेक्टर को सौंपी गई थी।