Wednesday, October 15, 2025
spot_img
Homeराष्ट्रीयPrabhasakshi NewsRoom: Russian Army की तरफ से लड़ने को मजबूर किया गया...

Prabhasakshi NewsRoom: Russian Army की तरफ से लड़ने को मजबूर किया गया गुजरात का छात्र यूक्रेनी सेना की गिरफ्त में आया

यूक्रेनी मीडिया ने दावा किया है कि 22 वर्षीय भारतीय नागरिक मजोटी साहिल मोहम्मद जो कथित रूप से रूस की सेना में भर्ती था उसे यूक्रेनी बलों द्वारा पकड़ लिया गया है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है। हालांकि उसने कहा है कि रिपोर्टों की जाँच की जा रही है। बताया जा रहा है कि गुजरात के मोरबी निवासी मोहम्मद रूस में पढ़ाई के लिए गए थे, लेकिन मादक पदार्थों से जुड़े एक मामले में सजा मिलने के बाद उन्हें रूसी सेना में जबरन भर्ती कर लिया गया। हम आपको बता दें कि यूक्रेनी 63वीं मैकेनाइज्ड ब्रिगेड द्वारा जारी एक वीडियो में मोहम्मद ने कहा कि उसे सात साल की जेल की सजा मिली थी, लेकिन सजा से राहत के बदले उसे युद्ध में भेजा गया। उसने यह भी कहा कि वह लड़ना नहीं चाहता था। उसने कहा कि वह यूक्रेन में आत्मसमर्पण कर चुका है और अब भारत लौटना चाहता है। रिपोर्टों के अनुसार, मोहम्मद को वादा किया गया था कि एक वर्ष की सेवा के बाद उसे आज़ादी और 1 लाख से 15 लाख रूबल तक भुगतान मिलेगा, किंतु उसे न पैसे मिले, न आज़ादी।
हम आपको याद दिला दें कि भारतीय विदेश मंत्रालय ने पिछले महीने ही यह पुष्टि की थी कि 27 भारतीय नागरिक अभी भी रूसी सेना में हैं। उसने नागरिकों को चेतावनी दी थी कि वे ऐसे किसी प्रलोभन में न आएँ क्योंकि यह “जीवन के लिए घातक जोखिम” है।
देखा जाये तो यह मामला केवल एक युवा भारतीय की व्यक्तिगत त्रासदी नहीं है; यह वैश्विक भू-राजनीति, आर्थिक निराशा और मानवाधिकारों की विफलता का ज्वलंत उदाहरण है। साहिल मोहम्मद की कहानी रूस-यूक्रेन युद्ध की उस धुंधली रेखा को उजागर करती है जहाँ राजनीति और पीड़ा एक-दूसरे में घुल-मिल गई है।

इसे भी पढ़ें: Afghanistan के लिए America से भिड़ गया भारत, Bagram Airbase को लेकर Trump की माँग का किया विरोध, India-Taliban की दोस्ती हुई मजबूत

रूस बीते दो वर्षों से अपने सैनिकों की भारी क्षति झेल रहा है। युद्ध लम्बा खिंचने के कारण रूसी सेना को विदेशी भर्ती की ओर झुकना पड़ा है। रिपोर्टें बताती हैं कि मध्य एशिया, दक्षिण एशिया और अफ्रीकी देशों के युवाओं को “काम” या “शिक्षा” के बहाने रूस बुलाया जा रहा है और फिर उन्हें युद्ध में झोंक दिया जाता है। भारतीय छात्रों का भी इस जाल में फँसना इसी वैश्विक शोषण का परिणाम है।
मजोटी साहिल का बयान— “वहाँ कोई सच्चाई नहीं है”, रूस की युद्ध मशीन की क्रूरता का प्रतीक भी है। जब किसी युवा को जेल से सेना में भर्ती होने का “विकल्प” दिया जाता है, तो वह दरअसल दंड और मृत्यु के बीच की मजबूर पसंद होती है। रूस की यह नीति अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संधियों का उल्लंघन है, जो बंदियों को किसी भी प्रकार की सैन्य सेवा के लिए बाध्य करने पर रोक लगाती हैं।
भारत के लिए यह एक राजनयिक चुनौती है। एक ओर, नई दिल्ली रूस के साथ अपने पारंपरिक रक्षा-संबंधों को बनाए रखना चाहती है; दूसरी ओर, अपने नागरिकों की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी उसकी है। यूक्रेन में भारतीय दूतावास को अब तक कोई औपचारिक सूचना न मिलना दर्शाता है कि इस घटना पर दोनों पक्षों में संवाद सीमित है। फिर भी, भारत को इस मामले को मानवीय आधार पर उठाना चाहिए, क्योंकि यह केवल कूटनीति का नहीं, बल्कि नैतिक कर्तव्य का भी प्रश्न है।
इस घटना का एक और पहलू भारत के युवाओं की आर्थिक और सामाजिक असुरक्षा से जुड़ा है। विदेश जाकर शिक्षा या काम के बहाने नई ज़िंदगी शुरू करने की चाह आज भी अनेक युवाओं को अनजान जोखिमों की ओर धकेल रही है। जब राज्य-स्तरीय निगरानी कमजोर होती है, तब ऐसे दलालों और फर्जी एजेंसियों को अवसर मिलता है जो “रोजगार” या “वजीफा” का लालच देकर उन्हें युद्धभूमि तक पहुँचा देते हैं।
हालांकि भारत सरकार ने समय रहते चेतावनी दी थी, लेकिन यह सूचना और जागरूकता का प्रसार पर्याप्त नहीं था। अब आवश्यकता इस बात की है कि विदेश मंत्रालय न केवल फँसे हुए 27 भारतीयों की वापसी सुनिश्चित करे, बल्कि एक ठोस अंतरराष्ट्रीय श्रमिक-सुरक्षा नीति बनाए, जिसमें विदेशों में अध्ययन या काम के लिए जाने वालों की वास्तविक स्थिति की निगरानी की जा सके।
देखा जाये तो रूस-यूक्रेन युद्ध का यह मानवीय आयाम हमें यह भी सिखाता है कि आधुनिक संघर्ष केवल सीमा या विचारधारा का प्रश्न नहीं रह गए हैं, वे अब आर्थिक विषमता और वैश्विक श्रम शोषण के माध्यम बन गए हैं। जब युद्ध विदेशी छात्रों और प्रवासी मजदूरों की ज़िंदगी निगलने लगे, तो यह केवल किसी एक देश की नहीं, बल्कि पूरी मानवता की हार होती है।
मजोटी साहिल मोहम्मद का यह मामला हमें याद दिलाता है कि अंतरराष्ट्रीय राजनीति के शोर में भी किसी एक व्यक्ति की चीख कितनी गहरी हो सकती है। भारत को इस चीख को सुनना होगा, कूटनीति से नहीं, संवेदना और संकल्प से।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments