Tuesday, December 30, 2025
spot_img
Homeअंतरराष्ट्रीयशांति चाहता है भारत...गाजा के मसले पर ब्रिटिश PM की मौजूदगी में...

शांति चाहता है भारत…गाजा के मसले पर ब्रिटिश PM की मौजूदगी में बोले प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने मुम्बई में प्रतिनिधिमंडल स्तर की बैठक की।  प्रधानमंत्री मोदी ने मुंबई में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री स्टार्मर के साथ जॉइंट प्रेस मीट में कहा कि आज की बैठक में हम लोगों ने यूक्रेन और गाजा को लेकर भी चर्चा की. भारत शांति चाहता है. वैश्विक अस्थिरता के दौर में भारत और यूके के संबंध मजबूत हैं। 

इसे भी पढ़ें: मैं किसी से छिप कर नहीं मिलती, आजम खान की BSP में एंट्री को लेकर ये क्या बोल गईं मायावती?

वैश्विक अनिश्चितता के वर्तमान दौर में, भारत और ब्रिटेन के बीच साझेदारी वैश्विक स्थिरता और आर्थिक प्रगति के एक महत्वपूर्ण स्तंभ के रूप में कार्य करती रहेगी। आज की बैठक में हमने हिंद-प्रशांत और पश्चिम एशिया में शांति और स्थिरता के साथ-साथ यूक्रेन में चल रहे संघर्ष पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया। प्रधानमंत्री कीर स्टारमर की पहली भारत यात्रा पर, आज मुंबई में उनका स्वागत करते हुए मुझे अत्यंत प्रसन्नता हो रही है। प्रधानमंत्री स्टारमर के नेतृत्व में भारत और ब्रिटेन के संबंधों में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। इस वर्ष जुलाई में मेरी ब्रिटेन यात्रा के दौरान, हम ऐतिहासिक व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौते (सीईटीए) पर सहमत हुए।

इसे भी पढ़ें: वैश्विक स्थिरता का आधार…स्टार्मर के साथ जॉइंट प्रेस मीट में ब्रिटेन के साथ भारत के रिश्तों पर क्या बोले पीएम मोदी

इस समझौते से दोनों देशों की आयात लागत कम होगी, युवाओं के लिए रोज़गार के नए अवसर पैदा होंगे, व्यापार को बढ़ावा मिलेगा और इसका लाभ हमारे उद्योगों और उपभोक्ताओं, दोनों को मिलेगा। मुझे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर का उनकी पहली भारत यात्रा पर मुंबई में स्वागत करते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है। प्रधानमंत्री स्टारमर के नेतृत्व में भारत-ब्रिटिश संबंधों में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। इस जुलाई में ब्रिटेन की मेरी यात्रा के दौरान, हमने व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौते (सीईटीए) पर हस्ताक्षर किए।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments