राजस्थान के नागौर जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने बृहस्पतिवार को एक सहायक पुलिस उपनिरीक्षक (एएसआई) को 30,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा।
आधिकारिक बयान के मुताबिक, पादूकलां थाने में तैनात एएसआई सुखराम को रिश्वत मामले में गिरफ्तार किया गया है।
बयान के अनुसार, परिवादी ने शिकायत दी थी कि सुखराम पादूकलां थाने में उसके खिलाफ दर्ज मामले में उसे गिरफ्तार न करने के लिए 50,000 रुपये की रिश्वत की मांग कर रहा है।
बयान में कहा गया है कि शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एसीबी की टीम ने बृहस्पतिवार को जाल बिछाया और आरोपी एएसआई को परिवादी से रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।