Thursday, October 16, 2025
spot_img
Homeराष्ट्रीयAryan Khan Case: शाहरुख खान की व्हाट्सएप चैट लीक होने पर समीर...

Aryan Khan Case: शाहरुख खान की व्हाट्सएप चैट लीक होने पर समीर वानखेड़े ने तोड़ी चुप्पी, ‘इसमें क्या गलत है?

मुंबई: एनसीबी के पूर्व अफसर और मौजूदा IRS अधिकारी समीर वानखेड़े एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्होंने एचटी सिटी से बातचीत में अपने ऊपर लगे व्हाट्सऐप चैट लीक करने के आरोपों पर खुलकर सफाई दी। वानखेड़े ने साफ कहा “मैंने कोई चैट लीक नहीं की, वो तो अदालत में सबूत के तौर पर पेश की गई थी।”

समीर वानखेड़े ने बताया कि उन्होंने बॉम्बे हाईकोर्ट में एक रिट याचिका दायर की थी और उस दौरान उन्हें कुछ सबूत कोर्ट के सामने रखने थे। उन्होंने कहा “जब मैंने खुद ये चैट कोर्ट में जमा की हैं, तो मैं उसे बाहर क्यों लीक करूंगा? मेरा ऐसा कोई इरादा नहीं है,”।

दरअसल, ये मामला 2023 का है, जब सीबीआई ने वानखेड़े के खिलाफ भ्रष्टाचार का केस दर्ज किया था। जुलाई 2025 में सीबीआई ने बॉम्बे हाईकोर्ट को बताया था कि जांच तीन महीने में पूरी हो जाएगी। वानखेड़े ने अब कहा  “मामला कोर्ट में है,बहस के दौरान सब बातें सामने आ जाएंगी। फिर लीक करने की जरूरत ही क्या थी? और उन चैट्स में ऐसा गलत क्या है?”

उन्होंने यह भी बताया कि जब उन्होंने सबूत पेश किए, तो उन्होंने आईटी एक्ट की धारा 65B के तहत सर्टिफिकेट भी दिया था, जिससे यह साबित होता है कि डेटा सही और विश्वसनीय तरीके से इकट्ठा किया गया था।

पूरा विवाद तब शुरू हुआ था जब मई 2023 में CNBC-TV18 ने शाहरुख खान और समीर वानखेड़े की कथित व्हाट्सऐप चैट को पब्लिश किया था। यह चैट उस वक्त की बताई जाती है जब आर्यन खान को क्रूज़ ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया गया था।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, उस चैट में शाहरुख खान ने वानखेड़े से अपने बेटे के लिए दया की गुहार लगाई थी। उन्होंने लिखा था “आप अच्छे इंसान हैं, कृपया मेरे बेटे पर रहम करें। वो टूट जाएगा। मैं सिर्फ एक पिता के तौर पर आपसे विनती कर रहा हूं कि उसे सुधारें, तोड़ें नहीं।”

शाहरुख ने आगे कहा था “कृपया उसे जेल में मत रहने दीजिए। वो अंदर से खत्म हो जाएगा। मैं आपके काम की इज्जत करता हूं, बस उस पर रहम कीजिए।” बाद में, मई 2021 में एनसीबी ने आर्यन खान को क्लीन चिट दे दी थी।

समीर वानखेड़े का नाम उस वक्त काफी चर्चित हुआ जब उन्होंने मुंबई क्रूज़ ड्रग्स केस की जांच की थी। उस दौरान उन्हें एक सख्त और ईमानदार अफसर के रूप में देखा गया, लेकिन बाद में उगाही और भ्रष्टाचार के आरोपों ने उनकी छवि पर सवाल खड़े कर दिए। इसी के चलते उन्हें 2021 में एनसीबी से हटा दिया गया था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments