उत्तर से लेकर दक्षिण भारतीय सिनेमा में अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने वाली अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह आज 10 अक्तूबर को अपना 34वां जन्मदिन मना रही हैं। एक्ट्रेस खूबसूरत होने के साथ अभिनय कला में भी पारंगत हैं। उन्होंने अपने एक्टिंग करियर में तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और हिंदी फिल्मों में काम किया है। आज के समय में रकुल का नाम इंडस्ट्री की टॉप अभिनेत्रियों की लिस्ट में शुमार है। तो आइए जानते हैं उनके जन्मदिन के मौके पर एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में…
जन्म और परिवार
नई दिल्ली के एक पंजाबी परिवार में 10 अक्तूबर 1990 को रकुल प्रीत सिंह का जन्म हुआ था। उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई आर्मी पब्लिक स्कूल से पूरी की। फिर उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से आगे की पढ़ाई की। रकुल बचपन से ही अभिनेत्री बनना चाहती थीं और उन्होंने कॉलेज के दिनों से ही मॉडलिंग करना शुरूकर दी थी। इसके अलावा रकुल का स्पोर्ट्स की ओर भी रुझान था। वह अपने कॉलेज टाइम में नेशनल लेवल गोल्फ प्लेयर थीं।
फिल्मी सफर
साल 2009 में अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह ने कन्नड़ फिल्म ‘गिल्ली’ से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था। इसके अलावा एक्ट्रेस कई तेलुगु फिल्मों में भी काम किया है। वहीं 2 साल बाद साल 2011 में एक्ट्रेस ने फेमिना मिस इंडिया प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। जिसमें उन्होंने अपनी जगह पांचवें स्थान पर बनाई थी। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के बाद एक्ट्रेस के पास कई हिंदी फिल्मों के ऑफर आए। रकुल प्रीत सिंह ने साल 2014 में दिव्या खोसला की फिल्म ‘यारियां’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पांस मिला था।
अभिनेत्री ने अपने 15 साल के एक्टिंग करियर में कई फिल्मों में काम किया है। एक्ट्रेस ने फिल्म दे दे प्यार दे 2, दे दे प्यार दे, थैंक गॉड, मरजावा और कई साउथ की फिल्में जैसे डॉक्टर जी, देव, ध्रुवा, इंडियन 2 और किक 2 समेत कई फिल्मों में काम किया है।
पर्सनल लाइफ
एक्ट्रेस अपने फिल्मी करियर के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट में रहती हैं। रकुल प्रीत सिंह का नाम कुछ समय पहले दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के बाद इंडस्ट्री में चल रहे ड्रग रैकेट में आया था। इसके कुछ समय बाद रकुल प्रीत सिंह के भाई का नाम भी ड्रग्स रैकेट में शामिल हुआ था। वहीं अभिनेत्री ने जाने-माने प्रोड्यूसर जैकी भगनानी से शादी की है।