केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को कहा कि उनके परिवार के प्रति लोगों का प्यार 15 पीढ़ियों से कायम है और किसी को इस अटूट बंधन के बारे में लिखना चाहिए।
मध्यप्रदेश में अपने निर्वाचन क्षेत्र के दौरे पर आए गुना से भाजपा के लोकसभा सांसद ने यह टिप्पणी एक व्यक्ति द्वारा उनके प्रति दिखाए गए प्रेम के जवाब में की। सिंधिया (54) ग्वालियर रियासत पर शासन करने वाले पूर्व राजघराने से ताल्लुक रखते हैं।
सिंधिया अशोकनगर पहुंचे और शहर में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे, तभी दर्शकों में बैठे एक व्यक्ति ने ऊंची आवाज़ में कहा,‘‘सिंधिया जी, आई लव यू।’’
इस भावना और खुलेपन से भरी गर्मजोशी से आश्चर्यचकित, सिंधिया मुस्कुराए और तुरंत जवाब दिया,‘‘ आई लव यू टू।’’
इस पर कार्यक्रम में मौजूद लोग हंस पड़े और तालियां बजाने लगे।
स्नेह के इस इज़हार पर गौर करते हुए, दूरसंचार मंत्री ने कहा कि यह दर्शाता है कि ‘‘सिंधिया परिवार और इस क्षेत्र के लोगों के बीच प्रेम का मजबूत बंधन 15 पीढ़ियों बाद भी कायम है।’’
सिंधिया ने कहा, ‘‘यह प्रेम और गहरे जुड़ाव पर आधारित रिश्ता है। कोई भी रिश्ता 15 पीढ़ियों तक नहीं चल सकता। आज के ज़माने में प्यार 10 दिन भी नहीं टिकता। लेकिन (सिंधिया परिवार और लोगों के बीच) यह 15 पीढ़ियों तक चला है। किसी को इस पर एक गाथा लिखनी चाहिए।’’
ग्वालियर की रियासत पर शक्तिशाली सिंधिया वंश का शासन था, जो 18वीं शताब्दी में सत्ता में आया।