Wednesday, October 15, 2025
spot_img
Homeराष्ट्रीयममता ने अमिताभ बच्चन को जन्मदिन की बधाई दी

ममता ने अमिताभ बच्चन को जन्मदिन की बधाई दी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को अभिनेता अमिताभ बच्चन को जन्मदिन की बधाई देते हुए दोनों के दशकों पुराने जुड़ाव को याद किया।
बनर्जी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, महानायक अमिताभ बच्चन जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं! प्रार्थना है कि आपको अच्छा स्वास्थ्य, अपार खुशियां और हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत बने रहने के लिए अनेक सफल वर्षों का आशीर्वाद मिलता रहे।’’

उन्होंने अभिनेता के साथ अपने निजी जुड़ाव को याद करते हुए कहा, मैं अमिताभ जी के साथ अपने स्नेहमय संबंधों को सहेजकर रखती हूं जो 1984 में तब से बरकरार हैं जब हम दोनों पहली बार भारतीय संसद के सदस्य बने थे।’’

बंगाल की मुख्यमंत्री ने कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (केआईएफएफ) के साथ अमिताभ बच्चन के पुराने जुड़ाव का भी जिक्र किया जिसमें वह और उनकी पत्नी जया बच्चन अक्सर शामिल होते रहे हैं।

बनर्जी ने कहा, यह हमारे लिए सम्मान की बात है कि उन्होंने और जया जी ने कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में अपनी गरिमामय उपस्थिति से हमें कई बार गौरवान्वित किया है। वे हमारे महोत्सव परिवार के सदस्य हैं।
तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने अपने संदेश के अंत में लिखा, जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं, अमिताभ जी!
अमिताभ बच्चन शनिवार को 83 वर्ष के हो गए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments