अमेरिका और मिस्र के राष्ट्रपति युद्ध विराम समझौते के बाद गाजा में दो साल से अधिक समय से जारी इजराइल-हमास जंग खत्म करने को लेकर वैश्विक नेताओं के “शांति सम्मेलन” की अध्यक्षता कर रहे हैं।
इजराइल और हमास के बीच कोई सीधा संपर्क नहीं है और सोमवार के सम्मेलन में उनके शामिल होने की संभावना नहीं है।
इजराइल के प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा है कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ‘ज्यूइश हॉलीडे’ होने की वजह से सम्मेलन में शामिल नहीं होंगे।
इजराइल ने गाजा के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय द्वारा समर्थित फलस्तीनी प्राधिकरण में किसी भी भूमिका को खारिज कर दिया है।
फलस्तीनी प्राधिकरण के नेता महमूद अब्बास सम्मेलन से पहले सोमवार दोपहर को शर्म अल शेख में मिस्र के रेड सी रिसॉर्ट पहुंचे।
हमास की ओर से 20 शेष बंधकों और इजराइल की तरफ से सैंकड़ों फलस्तीनी कैदियों को रिहा किए जाने के बाद यह सम्मेलन हो रहा है। इसे शुक्रवार को युद्ध विराम समझौता लागू होने के बाद महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतेह अल-सीसी के कार्यालय ने कहा कि सम्मेलन का मकसद गाजा में युद्ध खत्म करना और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रुख के अनुरूप “शांति और क्षेत्रीय स्थिरता के एक नये अध्याय की शुरुआत” करना है।
कतर में अमेरिका, अरब देशों और तुर्की के दबाव के बाद हमास और इजराइल युद्ध विराम के पहले चरण को लागू करने के लिए सहमत हुए थे।