नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने सोमवार को कहा कि अगर भाजपा दिल्ली में सत्ता में आई तो तालकटोरा स्टेडियम का नाम वाल्मिकी के नाम पर रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि तालकटोरा एक स्टेडियम है और इसका नाम मुगल काल में दिया गया था। उन्होंने कहा कि आज मैं घोषणा कर रहा हूं कि जब 8 फरवरी के बाद एनडीएमसी परिषद की बैठक होगी, तो इस स्टेडियम का नाम बदलकर भगवान महर्षि वाल्मिकी करने का प्रस्ताव प्रस्तावित और पारित किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें: ‘दिल्ली को मिलेगी फर्जी गारंटी से मुक्ति’, पीयूष गोयल का AAP पर वार, गिरिराज बोले- केजरीवाल से बड़ा कोई गुंडा नहीं
प्रवेश वर्मा ने कहा कि मैंने वादा किया था कि नतीजे घोषित होने के बाद एनडीएमसी की पहली बैठक में मैं प्रस्ताव रखूंगा और इसे पारित कराऊंगा, जिसके बाद एक महीने में स्टेडियम का नाम बदलकर महर्षि वाल्मिकी स्टेडियम कर दिया जाएगा। नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार परवेश वर्मा ने आगे कहा कि यह चुनाव दिल्ली को बचाने का है। अरविंद केजरीवाल ने आपको क्या दिया है? भाजपा सबका साथ और सबका विकास के तहत काम करती है। भाजपा आएगी तो दिल्ली में कोई स्कीम बंद नहीं होगी।
इसे भी पढ़ें: ‘डबल इंजन की सरकार ही ला सकती है बदलाव, अरविंद केजरीवाल पर चंद्रबाबू नायडू का ‘हाफ इंजन वाली सरकार’ का तंज
वर्मा ने दावा किया कि AAP के कार्यकर्ता भी हमारे साथ लगे हुए हैं कि नई दिल्ली से कमल खिले। वहीं, आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर गुंडागर्दी करने और ‘आप’ कार्यकर्ताओं को निशाना बनाने का सोमवार को आरोप लगाया तथा दावा किया कि दिल्ली पुलिस डरी हुई है और स्थिति से निपटने में असहाय है। केजरीवाल ने पूछा, ‘‘सबसे बड़ा गुंडा कौन है जो इस देश के कानून से नहीं डरता? वह गुंडा कौन है जो पत्रकारों को गिरफ्तार कर रहा है और ‘आप’ कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों पर खुलेआम हमले कर रहा है? वह गुंडा कौन है जिससे दिल्ली पुलिस आदेश ले रही है और डरी हुई एवं असहाय महसूस कर रही है।’’