महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 83 लाख रुपये मूल्य का उच्च-गुणवत्ता वाला ‘हाइब्रिड’ गांजा बरामद किया गया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस की एक टीम ने मंगलवार देर रात भिवंडी इलाके में मनकोली फ्लाईओवर के पास आरोपियों को एक स्कूटर पर संदिग्ध रूप से घूमते हुए देखा।
नारपोली थाने के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘जब हमारी टीम ने उन्हें रोका और तलाशी ली तो हमें स्कूटर के अंदर छिपाकर रखे गए 833 ग्राम वजन के ‘हाइब्रिड’ गांजे के पैकेट मिले।’’
उन्होंने कहा, ‘‘दोनों इस प्रतिबंधित पदार्थ को स्थानीय बाजार में बेचने के इरादे से लाए थे। जब्त की गई सामग्री की कुल कीमत 83.3 लाख रुपये आंकी गई है।’’
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने उल्हासनगर निवासी आकाश गुप्ता (24) और हर्ष ब्रम्हाने (26) नामक दोनों लोगों को तुरंत हिरासत में ले लिया और नशीले पदार्थ एवं स्कूटर को जब्त कर लिया।
पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि दोनों व्यक्ति जिले के उल्हासनगर और भिवंडी के बीच संचालित एक छोटे पैमाने के मादक पदार्थ वितरण नेटवर्क का हिस्सा थे।
अधिकारी ने कहा, ‘‘हम अब प्रतिबंधित सामग्री के स्रोत का पता लगा रहे हैं और संभावित खरीदारों की पहचान कर रहे हैं।’’
उन्होंने बताया कि आरोपियों पर स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम से संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।