Thursday, October 16, 2025
spot_img
Homeअंतरराष्ट्रीयब्रसेल्स से अमेरिका जा रहे हेगसेथ के विमान की खिड़की के शीशे...

ब्रसेल्स से अमेरिका जा रहे हेगसेथ के विमान की खिड़की के शीशे में दरार, उड़ान को ब्रिटेन भेजा गया

बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) की बैठक में हिस्सा लेने के बाद अमेरिका लौट रहे रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ के विमान की खिड़की के शीशे में दरार के कारण उड़ान का मार्ग परिवर्तित कर उसे ब्रिटेन भेजा गया।

अमेरिकी रक्षा विभाग के मुख्यालय पेंटागन के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि विमान में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं।
पेंटागन के प्रवक्ता सीन पार्नेल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में बताया कि विमान ‘‘मानक प्रक्रियाओं के आधार पर’’ उतरा।

हेगसेथ के ब्रसेल्स से रवाना होने के बाद ‘ओपन सोर्स फ्लाइट ट्रैकर’ ने पाया कि उसका सी-32 विमान ऊंचाई पर नहीं पहुंच पा रहा है और एक आपातकालीन संकेत प्रसारित कर रहा है।

पेंटागन में पत्रकारों के लिए नए नियमों को अस्वीकार करने के कारण ‘पेंटागन प्रेस कोर’ का कोई भी सदस्य हेगसेथ के साथ यात्रा नहीं कर रहा था।
फरवरी में अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो और सीनेट की विदेश संबंध समिति के अध्यक्ष सीनेटर जिम रिश को ले जा रहे वायु सेना के सी-32 विमान को भी कॉकपिट की खिड़की के शीशे में समस्या के कारण इसी तरह वाशिंगटन लौटना पड़ा था।

यह घटना वाशिंगटन के बाहर ‘ज्वाइंट बेस एंड्रयूज’ से उड़ान भरने के लगभग 90 मिनट बाद हुई।
सी-32, बोइंग 757-200 वाणिज्यिक विमान का एक विशेष रूप से निर्मित संस्करण है जो उपराष्ट्रपति, प्रथम महिला और कैबिनेट एवं संसद के सदस्यों सहित अमेरिकी नेताओं द्वारा इस्तेमाल किया जाता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments