Thursday, October 16, 2025
spot_img
HomeमनोरंजनHema Malini Birthday: ड्रीम गर्ल से मथुरा की सांसद तक, हेमा मालिनी...

Hema Malini Birthday: ड्रीम गर्ल से मथुरा की सांसद तक, हेमा मालिनी का बेमिसाल 77 सालों का सफर

बॉलीवुड की ‘ड्रीम गर्ल’ हेमा मालिनी आज यानी की 16 अक्तूबर को अपना 77वां जन्मदिन मना रही हैं। हेमा मालिनी एक ऐसी अभिनेत्री हैं, जिन्होंने जिंदगी का हर किरदार बड़ी शिद्दत से निभाया है। फिर चाहे वह अभिनेत्री का हो, डांसर का हो, प्रेमिका हो, पत्नी हो, मां का हो या फिर सांसद का हो। उन्होंने हमेशा अपनी शर्तों पर काम किया और अपनी अदाकारी और डांसिंग स्किल्स के जरिए फिल्म इंडस्ट्री पर राज किया है। तो आइए जानते हैं उनके जन्मदिन के मौके पर अभिनेत्री हेमा मालिनी के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में…

जन्म और परिवार

तिरुचिरापल्ली जिले के अम्मानकुडी में 16 अक्टूबर 1948 को हेमा मालिनी का जन्म हुआ था। वह एक शांत बच्ची थीं और उनकी मां जया लक्ष्मी अय्यर उनको भरतनाट्यम की प्रैक्टिस करवाती थीं। वहीं उनके पिता वी.एस. रामन एक सरकारी मुलाजिम थे। हालांकि हेमा मालिनी के पिता नहीं चाहते थे कि उनकी बेटी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में आएं।

बॉलीवुड डेब्यू

वहीं हेमा मालिनी ने पहली फिल्म ‘सपनों का सौदागर’ से हिंदी सिनेमा में एंट्री ली। इस फिल्म में हेमा मालिनी के अपोजिट द ग्रेट शोमैन राज कपूर थे। हालांकि हेमा मालिनी पर्दे पर दिखने की ख्वाहिश नहीं रखती थीं। लेकिन हेमा मालिनी ने अपनी मां की इच्छा का सम्मान किया। 

अनुशासन में कठोर

हेमा मालिनी ने प्यार किया, शादी की और अपना परिवार भी बनाया। लेकिन इस सबके बीच वह डांसर भी रहीं। बेटियां ईशा और अहाना जब भी हेमा मालिनी के सामने घुंघरू लेकर बैठती थीं, तो हेमा मालिनी उनको मां की तरह नहीं बल्कि एक गुरु की तरह देखती थीं। वह ममता में कठोर, कठोरता में करुणा थीं। वह प्यार के मामले में नर्म थीं और अनुशासन में कठोर थीं।

शोहरत का नहीं किया पीछा

हेमा मालिनी ने कभी भी शोहरत का पीछा नहीं किया, बल्कि उन्होंने शालीनता को तलाशा और शोहरत उनके पीछे ब्रेथलेस साथ चल दिया। ड्रीम गर्ल बनना भी उनका सपना नहीं था, यह उपाधि उनको लोगों ने दी थी। उनको जो भी सफलता मिली, वह उसमें कभी नहीं बसी।

सियासी सफर

हेमा मालिनी शुरूआत से ही बीजेपी की विचारधारा की रही हैं। साल 2003 में वह राज्यसभा सदस्य चुनी गईं। फिर साल 2011 में एक बार फिर वह राज्यसभा की सदस्य के रूप में चुना गया। साल 2014 में उन्होंने पहली बार चुनाव लड़ने का फैसला किया और उन्होंने मथुरा लोकसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा। पहली बार में वह चुनाव जीत गईं और सांसद बन गईं। फिर साल 2019 में मथुरा से हेमा मालिनी चुनाव लड़ने उतरी और दूसरी बार सांसद बनीं। फिर साल 2024 में हेमा मालिनी के चुनाव लड़ा और सीट से जीत हासिल की और लगातार 3 बार सांसद बनीं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments