इंदौर में ट्रांसजेंडर समुदाय के लगभग 24 लोगों ने बुधवार रात एक साथ फिनाइल पीने का दावा किया है, जिसके बाद उन्हें एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सरकारी महाराजा यशवंतराव अस्पताल (एमवायएच) के प्रभारी अधीक्षक डॉ. बसंत कुमार निंगवाल ने पीटीआई-भाषा को बताया, “ट्रांसजेंडर समुदाय के लगभग 25 लोगों को हमारे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने एक साथ फिनाइल पीने का दावा किया है, लेकिन इसकी तत्काल पुष्टि नहीं हो पाई है।” उन्होंने बताया कि किसी भी मरीज की हालत गंभीर नहीं है। हालांकि, ट्रांसजेंडर व्यक्तियों द्वारा सामूहिक रूप से की गई इस घटना के पीछे क्या कारण था, यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो पाया है।
इंदौर में ट्रांसजेंडर समुदाय के गुटीय विवाद में 24 लोगों के कथित तौर पर फिनाइल पीने के बाद बृहस्पतिवार को पुलिस ने एक गुट की प्रमुख को हिरासत में लिया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश दंडोतिया ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि पंढरीनाथ पुलिस थाने में दर्ज मामले के आधार पर ट्रांसजेंडर के एक स्थानीय गुट की प्रमुख सपना गुरु को हिरासत में लिया गया है।
उन्होंने बताया कि ट्रांसजेंडर के दूसरे गुट के सदस्यों का आरोप है कि सपना गुरु और उसके तीन साथियों ने इस समुदाय के एक सम्मेलन के लिए एकत्रित धरोहर राशि उन्हें लौटाने से इनकार कर दिया और उनके साथ मारपीट करते हुए उन्हें जान से मार डालने की धमकी भी दी।
इसे भी पढ़ें: आप तभी असफल होते हैं जब… ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही विराट कोहली ने शेयर किया ये पोस्ट
दंडोतिया ने बताया कि ट्रांसजेंडर के इस गुट ने यह आरोप भी लगाया है कि सपना गुरु और उसके साथियों की प्रताड़ना से तंग आकर उसके 24 सदस्यों ने आत्महत्या के इरादे से बुधवार रात कथित तौर पर ‘फिनाइल’ पी लिया था।
उन्होंने बताया, ‘‘फिनाइल पीने की बात कहने वाले सभी 24 लोगों को शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय (एमवायएच) में भर्ती कराया गया था। चिकित्सकों के मुताबिक सभी मरीजों की हालत पूरी तरह खतरे से बाहर है।’’
इसे भी पढ़ें: क्या महागठबंधन से बाहर होंगे मुकेश सहनी? बिहार में सियासी हलचल तेज
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ने बताया कि ट्रांसजेंडर समुदाय के गुटीय विवाद को लेकर पंढरीनाथ पुलिस थाने में दर्ज मामले की विस्तृत जांच की जा रही है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
दंडोतिया ने बताया कि एमवायएच परिसर में बुधवार देर रात हंगामे के बीच एक ट्रांसजेंडर ने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने की कोशिश की थी, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने उसकी कोशिश नाकाम दी थी।
पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि शहर में ट्रांसजेंडर समुदाय के दो गुटों के बीच वर्चस्व, धन के लेन-देन और गद्दी (गुरु पद) को लेकर लम्बे समय से विवाद चल रहा है और दोनों गुट आए दिन एक-दूसरे पर संगीन आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग करते रहते हैं।
#WATCH | Indore, MP | DCP Zone-4 Anand Kaladgi says, “We received information about a situation of ruckus at a house where transgenders reside. Our senior officers promptly arrived at the scene. They learned that some of the individuals had consumed an unknown substance, causing… pic.twitter.com/xyWBsjUnUm
— ANI (@ANI) October 15, 2025
Members of LGBTQ+ community consumed phenyl in Madhya Pradesh’s Indore alleging incidents of rape and abuse….
Over 20 have been admitted to hospital.
Byte: LGBTQ+ community rep Karan pic.twitter.com/Fg5xXGZy0U
— Vishnukant (@vishnukant_7) October 15, 2025