Sunday, October 19, 2025
spot_img
Homeराष्ट्रीयराहुल गांधी ने जुबीन गर्ग को दी श्रद्धांजलि, कहा- सिंगापुर घटना पर...

राहुल गांधी ने जुबीन गर्ग को दी श्रद्धांजलि, कहा- सिंगापुर घटना पर चाहिए पारदर्शिता और न्याय

लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने असम के कामरूप जिले में गायक जुबीन गर्ग की समाधि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद राहुल गांधी ने कहा कि मैंने परिवार से कहा कि मैं बेहतर परिस्थितियों और खुशहाल परिस्थितियों में आना पसंद करता। जब मैं 17 साल का था, तब मैं सिक्किम में पर्वतारोहण का कोर्स करने गया था। और हर दिन जब हम प्रशिक्षण के लिए जाते थे, तो मैं अपने सामने कंचनजंगा पर्वत को देखता था। और मुझे उस पर्वत की सबसे अच्छी बात यह लगी कि वह ईमानदार, पारदर्शी, अडिग और सुंदर था। 
 

इसे भी पढ़ें: Zubeen Garg death probe | ज़ुबीन गर्ग की रहस्यमयी मौत मामले में सिंगापुर पुलिस ने ‘गड़बड़ी’ से किया इनकार, पर अटकलें तेज़

राहुल गांधी ने आगे कहा कि आज, जब मैं आ रहा था, गौरव ने बताया कि ज़ुबीन जी ने कहा था कि वह कंचनजंगा हैं, और मुझे तुरंत एहसास हुआ कि वह कंचनजंगा ही हैं क्योंकि उनमें कंचनजंगा के गुण थे… यह एक त्रासदी है जिसका सामना पूरे राज्य ने किया है। मैंने परिवार से बात की, और उन्होंने मुझसे बस एक ही बात कही: हमने अपने ज़ुबीन को खो दिया है और हम बस यही चाहते हैं कि सच्चाई सामने आए… सरकार का कर्तव्य है कि जो कुछ हुआ है उसकी तुरंत जाँच करे, पारदर्शी तरीके से जाँच करे, और परिवार को बताए कि सिंगापुर में क्या हुआ था। 
 

इसे भी पढ़ें: Super Dancer 5 विजेता Adhyashree Upadhyay ने जुबीन गर्ग को समर्पित की ट्रॉफी, दिल छू लेने वाली कहानी वायरल

यह पूछे जाने पर कि क्या वह दिवंगत गायक जुबीन गर्ग के लिए भारत रत्न की मांग करेंगे, विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, “मैं विषय से भटकना नहीं चाहता। मैं चर्चा को संवेदना व्यक्त करने और असम के लोगों को यह बताने से नहीं भटकाना चाहता कि हम जुबीन गर्ग से प्यार करते हैं। हम उन्हें सम्मान देना चाहते हैं। लेकिन सबसे पहले, हम पारदर्शिता और न्याय चाहते हैं। सिंगापुर में जो हुआ, असम में हर किसी को यह पता होना चाहिए। और यह जितनी जल्दी हो, उतना ही बेहतर है।”
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments