केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में कझाकूट्टम स्थित एक छात्रावास के कमरे में आईटी पेशेवर का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में रविवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने आरोपी व्यक्ति की पहचान उजागर नहीं की और उसे रविवार रात यहां लाया गया।
पुलिस उपायुक्त (तिरुवनंतपुरम सिटी) फराश टी. ने बताया कि आरोपी तमिलनाडु के मदुरै का निवासी है और पेशे से वाहन चालक है तथा ट्रक का मालिक भी है।
कझाकूट्टम पुलिस को 17 अक्टूबर को आईटी पेशेवर (पीड़िता) का एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा यौन उत्पीड़न किए जाने के संबंध में सूचना मिली।
पुलिस ने बताया कि लड़की अपने छात्रावास के कमरे में सो रही थी और यौन उत्पीड़न का विरोध करने पर आरोपी अंधेरे में भाग गया, जिससे लड़की उसकी पहचान नहीं कर पाई तथा पुलिस ने एक विशेष टीम गठित करते हुए जांच शुरू की।
पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) ने बताया कि इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगालने और वाहनों की गतिविधियों पर नजर रखने के बाद हमने उस व्यक्ति की पहचान की।