Sunday, December 28, 2025
spot_img
HomeमनोरंजनMalaika Arora Birthday: टीचर बनने की थी ख्वाहिश, फिर कैसे बनीं आइटम...

Malaika Arora Birthday: टीचर बनने की थी ख्वाहिश, फिर कैसे बनीं आइटम क्वीन, मलाइका की अनसुनी कहानी

बॉलीवुड डीवा मलाइका अरोड़ा आज यानी की 23 अक्तूबर को अपना 52वां जन्मदिन मना रही हैं। एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने अपनी मेहनत से मॉडलिंग और बॉलीवुड में नाम कमाया है। हालांकि उनका सफर इतना आसान नहीं रहा, लेकिन उन्होंने कभी मुश्किल हालातों के सामने हार नहीं मानी और आज वह न सिर्फ एक सफल एक्ट्रेस बल्कि फिटनेस और स्टाइल आइकन के रूप में भी जानी जाती हैं। शाहरुख खान के साथ ‘छैया-छैया’ गाने से लोगों के दिलों पर राज करने वाली मलाइका किसी पहचान की मोहताज नहीं है। वह आज भी टीवी और फिल्मों पर अपने ग्लैमरस डांस की वजह से इंडस्ट्री पर राज कर रही हैं। तो आइए जानते हैं उनके जन्मदिन के मौके पर मलाइका अरोड़ा के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में…

जन्म और परिवार

मुंबई में 23 अक्तूबर 1973 को मलाइका अरोड़ा का जन्म हुआ था। इनके पिता हिंदू पंजाबी परिवार से थे और मां जॉयस पॉलीकार्प मलयाली हैं। मलाइका अरोड़ा का झुकाव हमेशा से मां की ओर ज्यादा रहा है। हालांकि मलाइका की जिंदगी हमेशा से इतनी लग्जरी नहीं रही है। खुद मलाइका ने इस बात का खुलासा किया था कि वह कभी इतने छोटे घर में रहती थीं, जिसकी तुलना माचिस की डिब्बी से की जा सकती है।

टीचर बनना चाहती थीं एक्ट्रेस

मलाइका अरोड़ा कभी भी एक्टिंग के प्रोफेशन में नहीं आना चाहती थीं, वह हमेशा से टीचर बनना चाहती थीं। लेकिन डांस में उनकी रुचि ने एक्ट्रेस को बीटाउन की आइटम गर्ल बना दिया। मलाइका अरोड़ा ने अपने डांस को निखारने के लिए जैज बैले, भरतनाट्यम और बैले में ट्रेनिंग ली। यह ट्रेनिंग उन्होंने महज 4 साल की उम्र से लेना शुरूकर दिया था।

आइटम गर्ल

डांस की मेहनत के बलबूते पर मलाइका ने ‘छैया छैया’ (दिल से), ‘मुन्नी बदनाम हुई’ (दबंग), ‘आप जैसा कोई’, ‘हे बेबी’, और ‘पांडे सीटी’ (दबंग 2), ‘काल धमाल’ (काल), जैसे हिट गाने दिए हैं। एक्ट्रेस आइटम नंबर के अलावा डांस रियलिटी शोज को जज करती हैं और खुद का योग फिटनेस कैंपेन भी चलाती हैं। वहीं मलाइका अरोड़ा मॉडलिंग के जरिए अपनी इंटरनेशनल पहचान भी बना चुकी हैं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments