Tuesday, September 16, 2025
spot_img
Homeराष्ट्रीयDelhi Elections: केजरीवाल ने बीजेपी पर साजिश का लगाया आरोप, मतदान के...

Delhi Elections: केजरीवाल ने बीजेपी पर साजिश का लगाया आरोप, मतदान के बाद ये 6 जानकारी वेबसाइट पर करेंगे अपलोड

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को भाजपा पर आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले साजिश रचने का आरोप लगाया। उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी दिल्ली पुलिस का दुरुपयोग करेगी और पार्टी से जुड़े लोग भारतीय चुनाव आयोग के कर्मी बनकर मतदाताओं को धोखा देंगे। उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली के लोगों को बताना चाहता हूं कि मुझे सूत्रों से पता चला है कि वे (भाजपा) मशीनों के माध्यम से 10% वोटों में गड़बड़ी पैदा कर सकते हैं। इतनी बड़ी संख्या में वोट करें कि हर वोट ‘झाड़ू’ (आप) को जाए।
 

इसे भी पढ़ें: ‘केजरीवाल झूठ का encyclopedia’, JP Nadda बोले- यह दिल्ली की तकदीर और तस्वीर को बदलने का चुनाव

केजरीवाल ने दावा किया कि यदि हमारे पास 15% की बढ़त है, तो हम 5% से जीतेंगे। हमें हर जगह 10% से अधिक की बढ़त दें। उन्होंने कहा कि मशीनों से निपटने का यही एकमात्र तरीका है कि आप बड़ी संख्या में मतदान करें। हमने एहतियात के तौर पर एक वेबसाइट विकसित की है। महाराष्ट्र और हरियाणा चुनाव से सबक सीखते हुए हमने तय किया है कि 5 फरवरी की रात हम हर पोलिंग बूथ की 6 डिटेल्स अपलोड करेंगे ताकि मशीनों से छेड़छाड़ न हो सके। 
उन्होंने कहा कि पोलिंग बूथ का नाम या नंबर क्या है? उस पोलिंग बूथ का प्रेसिडिंग ऑफीसर कौन है? कंट्रोल यूनिट का आईडी क्या है? उस बूथ पर रात तक कितने वोट पड़े. इससे यह पता चल जाएगा कि अगर 800 वोट पड़े तो गिनती 800 वोटों की ही होगी। आप नेता ने कहा कि कई जगह यह आरोप लगता है कि वोट 600 पड़े लेकिन गिनती हुई 800 वोटों की हुई.जो मशीन शाम तक काम कर रही थी, लास्ट तक उसमें कितनी बैटरी रह गई? कितनी परसेंटेज बैटरी रह गई, यह पता चल जाएगा. पार्टी पोलिंग एजेंट का नाम क्या है? 
 

इसे भी पढ़ें: Swing Voters बदल देते हैं लोकसभा और विधानसभा के परिणाम, दिल्ली में इस बार खेल पूरा बदलने वाला है?

आप नेता ने कहा कि यदि वे मतगणना के दिन कोई विसंगति उत्पन्न करते हैं, तो आप संख्याओं का मिलान कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग झुग्गी-झोपड़ियों में जाकर कह रहे हैं कि चुनाव से एक रात पहले चुनाव आयोग के लोग आपका वोट डलवाने आ रहे हैं। ये सभी धोखा दे रहे हैं और झूठ बोल रहे हैं। चुनाव आयोग आपके घर वोट कराने नहीं आता। वहीं, पूर्व संबोधन में मनीष सिसौदिया ने दावा किया कि जनता अपने वोटों से भाजपा की धमकियों को खारिज कर देगी और केजरीवाल को दोबारा मुख्यमंत्री चुनेगी।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments