फुटबॉल जगत के सुपरस्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपने संन्यास को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने साफ कहा है कि साल 2026 में होने वाला फीफा वर्ल्ड कप उनका आखिरी विश्व कप होगा। बता दें कि यह टूर्नामेंट अमेरिका, मैक्सिको और कनाडा में आयोजित किया जाएगा। मौजूदा जानकारी के अनुसार, पुर्तगाल की टीम यूरोपियन क्वालिफाइंग के ग्रुप-एफ में शीर्ष पर है और अगर टीम 13 नवंबर को आयरलैंड को हरा देती है, तो वह टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई कर लेगी।
रोनाल्डो ने कहा कि अगर वे 2026 का विश्व कप खेलते हैं तो यह उनका छठा वर्ल्ड कप होगा। गौरतलब है कि रोनाल्डो के करियर में लगभग हर बड़ा खिताब शामिल है, लेकिन वर्ल्ड कप ट्रॉफी अब तक उनकी पहुंच से दूर रही है। उन्होंने कहा कि वे अब 41 साल के होने जा रहे हैं और यह सही समय होगा मैदान को अलविदा कहने का।
रोनाल्डो ने सऊदी अरब में एक फोरम के दौरान वीडियो लिंक से बातचीत करते हुए कहा, “हां, निश्चित रूप से 2026 वर्ल्ड कप मेरा आखिरी होगा। मैं 41 साल का हो जाऊंगा और मुझे लगता है, यही सही वक्त होगा।” उन्होंने आगे कहा कि वे प्रोफेशनल फुटबॉल से एक या दो साल में संन्यास ले सकते हैं।
बता दें कि रोनाल्डो ने अब तक क्लब और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिलाकर 950 से अधिक गोल किए हैं। उन्होंने कहा कि जब वे कहते हैं कि ‘जल्द रिटायर होंगे’, तो उसका मतलब है अगले एक या दो साल में।
गौरतलब है कि रोनाल्डो 2006 में वर्ल्ड कप जीतने के करीब पहुंचे थे, जब पुर्तगाल सेमीफाइनल तक पहुंचा था लेकिन फ्रांस से हार गया था। इसके अलावा, उन्होंने 2022 में मैनचेस्टर यूनाइटेड छोड़कर सऊदी क्लब अल नास्र जॉइन किया था।
दिलचस्प बात यह है कि सऊदी अरब को 2034 के फीफा वर्ल्ड कप की मेजबानी मिली है, लेकिन रोनाल्डो ने यह साफ कर दिया है कि तब तक वे सक्रिय खिलाड़ी नहीं होंगे।
पिछले साल एक इंटरव्यू में, जब पत्रकार पियर्स मॉर्गन ने उनसे पूछा कि क्या वर्ल्ड कप जीतना उनका सपना है, तो रोनाल्डो ने कहा था कि उन्हें खुद को साबित करने के लिए किसी ट्रॉफी की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा था, “नहीं, यह मेरा सपना नहीं है। क्या सिर्फ एक टूर्नामेंट जीतने से तय होगा कि मैं इतिहास का सबसे अच्छा खिलाड़ी हूं या नहीं? छह या सात मैच जीतने से क्या यह तय हो सकता है?”
इस तरह, रोनाल्डो ने संकेत दे दिया है कि आने वाले कुछ सालों में वे फुटबॉल को अलविदा कह देंगे, लेकिन तब तक वे अपने आखिरी बड़े लक्ष्य 2026 वर्ल्ड कप पर नज़र टिकाए हुए हैं।

