मुजफ्फर नगर जिले के शाहपुर क्षेत्र में मंगलवार को दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई तथा दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि मुजफ्फरनगर-बुढ़ाना मार्ग पर तावली गांव के पास दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गयी।
इस घटना में एक मोटरसाइकिल पर सवार रुखसाना (40) और उसके बेटे परवेज (20) तथा दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार देवा (19) नामक युवक की मौत हो गयी।
उन्होंने बताया कि हादसे में गम्भीर रूप से घायल विकास और निहालचंद को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है।

