Thursday, November 13, 2025
spot_img
Homeराष्ट्रीयUP की डॉक्टर शाहीन, कैसे बनी जैश की इंडिया चीफ? खुफिया एजेंसियां...

UP की डॉक्टर शाहीन, कैसे बनी जैश की इंडिया चीफ? खुफिया एजेंसियां सकते में…

दिल्ली बम धमाके से डॉक्टर के जिस टेरर मॉड्यूल का कनेक्शन जोड़ा जा रहा है उस मॉड्यूल में एक नाम डॉक्टर शाहीन शाहिद का भी है जिसे पुलिस ने फरीदाबाद से पकड़ा है। इसी डॉक्टर शाहीन से जुड़ा एक बड़ा खुलासा हुआ है। डॉक्टर शाहीन का संबंध जैश-ए-मोहम्मद के महिला टेरर विंग जैश उल मोमिनात से है। शाहीन शाहिद को जैश उल मोमिनात के इंडिया विंग का चीफ बनाया गया था। शाहीन को भारत में महिलाओं का ब्रेन वाश करके उन्हें आतंकवादी गतिविधियों का हिस्सा बनाने की जिम्मेदारी दी गई थी। जैश उल मोमिनात नाम के इस गुट की मुखिया जैश के सरगना मसूद अहर की बहन सादिया अहर है। 

इसे भी पढ़ें: लाल किला ब्लास्ट की i20 कहानी: डॉ उमर ने विस्फोट से 11 दिन पहले खरीदी थी i20 कार, अगले दिन हो गया अंडरग्राउंड

जैश के वाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल की सबसे अहम कड़ी डॉ. शाहीन सईद को माना जा रहा है। इस लेडी आतंकी की मौजूदगी और गतिविधियों से खुफिया एजेंसियां भी सकते में हैं। वह जैश सरगना मौलाना मसूद अजहर की बहन सादिया अजहर के सीधे संपर्क में थी और आतंकी संगठन की महिला विंग जमात उल मोमिनात से जुड़ी थी। इस विंग को सादिया ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद अक्टूबर 2025 में बनाया था। सादिया का पति यूसुफ अहमद ऑपरेशन सिंदूर में मारा गया था। पति की मौत का बदला लेने के लिए ही सादिया ने यह विंग बनाई। जम्मू-कश्मीर पुलिस डॉ. शाहीन को फरीदाबाद की अलफलाह यूनिवर्सिटी से पकड़कर श्रीनगर ले गई। वहीं उसकी कानूनन गिरफ्तारी हुई। 

इसे भी पढ़ें: Delhi Police on High Alert | लाल किला विस्फोट के बाद हाई अलर्ट पर दिल्ली पुलिस, राष्ट्रीय राजधानी में गहन तलाशी अभियान जारी

शाहीन ने इलाहाबाद मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस (1996-2001 बैच) और फार्मकोलॉजी में एमडी किया है। वह 2006 से 2013 तक सात साल कानपुर मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर रही। उसका चयन यूपीपीएससी के जरिए हुआ था। इसके बाद अचानक गायब हो गई। कॉलेज के नोटिसों का जवाब नहीं देने के चलते 2021 में उसे बर्खास्त कर दिया गया। डॉ. जफर के साथ उसकी शादी भी ज्यादा नहीं चली। तलाक हो गया। इसके बाद वह अलफलाह यूनिवर्सिटी में काम करने लगी और इसी दौरान डॉ मुजम्मिल के संपर्क में आ गई। 

इसे भी पढ़ें: Delhi Red Fort Blast | दिल्ली के लाल किला धमाके में मिले कारतूस और बम के अवशेष, जांच में बड़े संकेत!

ये सारी चीजें जब सामने आई तो नाम आया अलफला यूनिवर्सिटी का। अंदर लेबोरेटरी की भी जांच हो रही है कि कहीं एक्सप्लोसिव यहां तो नहीं तैयार किया गया या किसी तरह से कोई कनेक्शन यहां से निकल के आ रहा है। जांच में लैब वाले इस एंगल की वजह है वो अमोनियम नाइट्रेट जो अलग-अलग आतंकी अड्डों से अब तक बरामद किया गया है। दरअसल अमोनियम नाइट्रेट आमतौर पर एक ऑक्सीडाइजर होता है। यानी इसका काम किसी तैयार किए गए विस्फोटक को ऑक्सीजन देना होता है।  
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments