साहिबाबाद (गाज़ियाबाद): क्षेत्र की सुरक्षा और जनहित को ध्यान में रखते हुए सांझा प्रयास सामाजिक संगठन के राष्ट्रीय संयोजक जुगल किशोर के नेतृत्व में 12 नवंबर 2025 (बुधवार) को संगठन और स्थानीय निवासियों के प्रतिनिधिमंडल ने ट्रांस हिंडन ज़ोन के पुलिस उपायुक्त से मुलाकात करके डॉ. राम मनोहर लोहिया पार्क, राजेन्द्र नगर, साहिबाबाद के समीप 18 साल से बंद पड़ी पुलिस चौकी को पुनः चालू करने की मांग को लेकर निवेदन पत्र दिया।
पार्क में प्रतिदिन आते हैं हजारों नागरिक
साल 2006 में स्थापित डॉ. राम मनोहर लोहिया पार्क आज साहिबाबाद क्षेत्र का एक प्रमुख सार्वजनिक स्थल बन चुका है, जहाँ प्रतिदिन हजारों की संख्या में महिलाएँ, पुरुष, बुजुर्ग और बच्चे स्वास्थ्य लाभ के लिए आते हैं। पार्क के आसपास तीन बड़े स्कूल – डी.ए.वी., डी ल फ और खेतान पब्लिक स्कूल – स्थित हैं, साथ ही घनी आबादी और आवासीय क्षेत्र भी है। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था के लिए नज़दीक पुलिस चौकी का होना बेहद आवश्यक माना जा रहा है।
2006 में बनी थी पुलिस चौकी
जुगल किशोर और उनके संगठन सांझा प्रयास ने वर्ष 2006 में तत्कालीन एसएसपी पीयूष मौर्य से मुलाकात कर पार्क के निकट पुलिस चौकी स्थापित करने का अनुरोध किया था। उनकी पहल पर कुछ ही महीनों में पुलिस चौकी का निर्माण हुआ और इसका उद्घाटन जनता की उपस्थिति में किया गया। चौकी का नाम डॉ. राम मनोहर लोहिया पुलिस चौकी रखा गया। हालांकि, कुछ समय बाद एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में एक पुलिसकर्मी की आत्महत्या के बाद चौकी को बंद कर दिया गया। तब से यह पुलिस चौकी लगभग 18 वर्षों से बंद पड़ी है, जबकि परिसर और भवन आज भी मौजूद हैं।
संगठन की अपील
जुगल किशोर ने अपने पत्र में कहा है कि “पुलिस चौकी को पुनः सुचारु रूप से संचालित किया जाए ताकि क्षेत्र में सुरक्षा और कानून-व्यवस्था मजबूत हो सके। इससे नागरिकों में पुलिस के प्रति विश्वास और भरोसा भी बढ़ेगा।”
पुनर्निर्माण और पुनः संचालन की मांग
सांझा प्रयास संगठन ने प्रशासन से आग्रह किया है कि चौकी का पुनर्निर्माण और आधुनिकीकरण कर इसे पुनः चालू किया जाए, जिससे आसपास के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूती मिले। स्थानीय निवासी भी इस पहल का समर्थन कर रहे हैं और उम्मीद जता रहे हैं कि पुलिस विभाग जल्द ही ठोस कदम उठाएगा।
इस प्रतिनिधिमंडल में पप्पू पहलवान पी.एन. कुट्टी, प्रमोद जोशी, सुनील झा, जवाहर कपूर और सुनील शर्मा शामिल रहे।
सभी ने संयुक्त रूप से मांग की कि पार्क और आस-पास के घनी आबादी वाले क्षेत्र की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस चौकी को दोबारा संचालित किया जाए।

