Thursday, November 13, 2025
spot_img
HomeमनोरंजनJuhi Chawla Birthday: टॉप एक्ट्रेस के अलावा सफल बिजनेस वूमेन हैं जूही...

Juhi Chawla Birthday: टॉप एक्ट्रेस के अलावा सफल बिजनेस वूमेन हैं जूही चावला, आज मना रहीं 58वां जन्मदिन

बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस जूही चावला की स्माइल आज भी फैंस को मंत्रमुग्ध कर देती है। जूही की अदाकारी के लोग हमेशा से दीवाने रहे हैं। आज यानी की 13 नवंबर को जूही चावला अपना 58वां जन्मदिन मना रही हैं। हालांकि एक्ट्रेस की जिंदगी और करियर में कई उतार-चढ़ाव आए, लेकिन उन्होंने हर चुनौती का सामना धैर्य और साहस से किया है। अपनी खूबसूरती, शानदार अभिनय और चुलबुली अदाओं से जूही चावला ने 90 के दशक में लाखों दिलों पर राज किया। तो आइए जानते हैं उनके जन्मदिन के मौके पर अभिनेत्री जूही चावला के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में…

जन्म और परिवार

हरियाणा के अंबाला में 13 नवंबर 1967 को जूही चावला का जन्म हुआ था। जूही को शुरूआत से ही मॉडलिंग और एक्टिंग में काफी दिलचस्पी रही थी। वहीं 17 साल की उम्र में जूही चावला ने मिस इंडिया का खिताब जीतकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। जूही के मिस इंडिया बनने के बाद उनको फिल्मों के ऑफर मिलने लगे।

फिल्मी सफर

साल 1986 में जूही चावला ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत फिल्म ‘सल्तनत’ से की थी। यह फिल्म फ्लॉप रही, लेकिन जूही मेहनत करती रहीं। इसके बाद उन्होंने कुछ समय दक्षिण भारतीय फिल्मों में भी काम किया। वहां से अनुभव लेने के बाद एक्ट्रेस ने फिर बॉलीवुड का रुख किया। जूही चावला का असली ब्रेक फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ से मिला। इस फिल्म में जूही के साथ आमिर खान थे। इस फिल्म ने जूही को रातों-रात स्टार बना दिया।
इसके बाद जूही चावला ने एक के बाद एक कई हिट फिल्मों में काम किया। इसमें ‘बोल राधा बोल’, ‘आईना’, ‘प्रतिबंध’, ‘इश्क’, ‘हम हैं राही प्यार के’ और ‘डर’ जैसी फिल्में शामिल हैं। इन फिल्मों में जूही ने अपनी चुलबुली अदाओं और मुस्कान से दर्शकों के दिलों में जगह बनाई और उन्होंने कॉमिक रोल्स में भी अपनी प्रतिभा दिखाई। ‘दीवाना मस्ताना’, ‘मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी’ और ‘यस बॉस’ जैसी फिल्मों में जूही की कॉमिक टाइमिंग की तारीफ हुई।

पर्सनल लाइफ

जूही चावला की पर्सनल लाइफ काफी रोचक है। साल 1992 में जूही चावला की मुलाकात जय मेहता से फिल्म ‘कारोबार’ की शूटिंग के दौरान हुई थी। इस फिल्म में जूही के अपोजिट अनिल कपूर भी थे। उस समय जय मेहता की पत्नी प्लेन हादसे में गुजर चुकी थीं। शुरूआत में जूही चावला और जय मेहता सिर्फ दोस्त थे, लेकिन धीरे-धीरे यह दोस्ती गहरी हो गई। जूही ने जय को उनकी पत्नी की मृत्यु के सदमे से उबरने में मदद की और फिर साल 1995 में जूही और जय ने शादी कर ली। कपल के दो बच्चे बेटी जान्हवी और बेटा अर्जुन है।

बिजनेस वूमेन

जूही चावला अभिनय के अलावा बिजनेस में भी काफी एक्टिव हैं। वह अभिनेता शाहरुख खान की बिजनेस पार्टनर भी हैं। साल 2025 में आई अमीरों वाली लिस्ट में जूही चावला को देश की सबसे अमीर एक्ट्रेस बताया गया है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments