दिल्ली में हुए बम धमाके को लेकर पाकिस्तान अपनी आतंकी मंडियों की वजह से लगातार सवालों के घेरे में है। क्योंकि भारत के किसी भी हिस्से में जब भी कोई हमला हुआ है तो उसमें कहीं ना कहीं पाकिस्तान के तार जरूर जुड़े हुए मिले हैं। दिल्ली धमाके में भी कुछ ऐसा ही सामने आ रहा है क्योंकि जितने भी आतंकी डॉक्टर पकड़े गए हैं उनका पाकिस्तानी हैंडलर से कनेक्शन मिला है। खुद आदिल अहमद और मुजमिल ने स्वीकार किया है कि पाकिस्तान में बैठा जैश-ए-मोहम्मद का हैंडलर इनके साथ बातचीत करता था। एक बार फिर पाकिस्तान की नापाक हरकतों का खुलासा होने के बाद अफगानिस्तान ने इस जिहादी मुल्क को बहुत बड़ा झटका दिया है। जिसने मुनीर शहबाज के भी होश उड़ा दिए हैं। दरअसल अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने पाकिस्तान के साथ व्यापार और ट्रांजिट रोकने का ऐलान किया है। यानी कि अब पाकिस्तान के सामान पर एक तरह से अफगान ने रोक लगाने का काम किया है।
इसे भी पढ़ें: अपना हिसाब-किताब निपटाना चाहिए…पाकिस्तान पर इस कदर भड़का तालिबान, मुल्ला बरादर ने कर दिया बड़ा ऐलान
अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान का पाकिस्तान के साथ व्यापार और पारगमन रोकने को लेकर बड़ा बयान सामने आया है। इस्लामिक अमीरात के आर्थिक मामलों के उप-प्रधानमंत्री मुल्ला अब्दुल गनी बरादर ने कहा है कि देश की गरिमा, व्यापार, उद्योग और अफ़गानों के अधिकारों की रक्षा के लिए, इस्लामिक अमीरात ने अपने भाईचारे के व्यापारियों को सूचित किया है कि पाकिस्तान ने बार-बार हमारे व्यापार के रास्ते रोके हैं और गैर-राजनीतिक मुद्दों को राजनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल किया है। इसलिए सभी व्यापारियों को, यथासंभव, पाकिस्तान के साथ व्यापार कम करना चाहिए और माल के परिवहन के लिए अन्य उपलब्ध मार्गों का उपयोग करना चाहिए।
इसे भी पढ़ें: 12 मिनट तक…इस्लामाबाद ब्लास्ट के ठीक पहले ऐसा क्या हुआ? उड़ गई शहबाज-मुनीर की नींद, धमकाने लगा पाकिस्तान
दोनों देशों के करीब 2.5 बिलियन डॉलर का हमेशा ट्रेड होता है जो अब ठप हो गया है। पाकिस्तान में रोजमर्रा के खाने में इस्तेमाल होने वाले टमाटर की कीमतों में 400% से ज़्यादा की बढ़ोतरी हुई है और ये लगभग 600 पाकिस्तानी रुपए प्रति किलो तक पहुंच गया है। सेब जो ज्यादातर अफगानिस्तान से आते हैं वो भी काफी महंगे हो गए हैं। लहसुन ₹400 प्रति किलो जबकि अदरक ₹750 तक पहुंच गया है। यानी कि अफगानिस्तान से पंगा लेकर पाकिस्तान बुरा फंस गया है और इसके यहां महंगाई का बम फूट गया है। तो व इस्तांबुल में पाकिस्तान और अफगान तालिबान के बीच चली बातचीत एक बार फिर बिना किसी नतीजे के खत्म हो गई।
इसे भी पढ़ें: दिल्ली धमाके के बाद डरा पाकिस्तान! इस्लामाबाद ब्लास्ट का भारत पर फोड़ा ठीकरा
दरअसल, जब पाकिस्तान तालिबान के साथ शांति वार्ता में कुछ नहीं कर पाया तो उसने अफगानिस्तान की जनता को परेशान करने के लिए दूसरा पैथरा अपना लिया। अब पाकिस्तान प्याज टमाटर के लिए अफगानिस्तान से लड़ रहा है। दरअसल पाकिस्तान ने व्यापार पर प्रतिबंध लगा दिया है और अफगान विदेश मंत्री आमिर खान मुताकी ने पाकिस्तान की इस घटिया हरकत पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि खुद को परमाणु संपन्न देश कहने वाले पाकिस्तान प्याज, आलू, टमाटर और गरीब अफगान शरणार्थियों पर अपनी ताकत आजमा रहा है।

