आपने सोशल मीडिया पर वायरल एक छोटे बच्चे का मीम तो जरूर देखा होगा, जिसमें वो गाली देने को लेकर पछतावे में रोता हुआ कहता नजर आता है कि मेरे मुंह से निकल गई। मेरी जुबान टूट गई। कुछ ऐसा ही वाक्या पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के साथ भी होता नजर आए तो चौंकने वाली बात नहीं होगी। भावनाओं में बहते हुए पाकिस्तान ने कुछ ऐसा कह दिया है कि जिसकी वजह से उसे पछताना पड़ सकता है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक और भड़काऊ बयान जारी करते हुए दावा किया है कि उनका देश पूर्वी सीमा पर भारत और पश्चिमी सीमा पर तालिबान के खिलाफ दो मोर्चों पर युद्ध के लिए पूरी तरह तैयार है। एक सार्वजनिक कार्यक्रम में बोलते हुए, आसिफ ने कहा कि हम दो मोर्चों पर युद्ध के लिए तैयार हैं। हम तैयार हैं, हम पूर्वी (भारत) और पश्चिमी सीमा (अफगानिस्तान) दोनों का सामना करने के लिए तैयार हैं। अल्लाह ने पहले दौर में हमारी मदद की और वह दूसरे दौर में भी हमारी मदद करेगा। उनकी यह टिप्पणी मंगलवार को इस्लामाबाद में हुए एक आत्मघाती विस्फोट में 12 लोगों के मारे जाने और 36 अन्य के घायल होने के बाद आई है। पाकिस्तानी तालिबान (टीटीपी) ने इस आत्मघाती हमले की ज़िम्मेदारी ली है।
इसे भी पढ़ें: अपना हिसाब-किताब निपटाना चाहिए…पाकिस्तान पर इस कदर भड़का तालिबान, मुल्ला बरादर ने कर दिया बड़ा ऐलान
जहां पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस हमले में भारतीय समर्थन से सक्रिय समूहों के शामिल होने का आरोप लगाया, वहीं ख्वाजा आसिफ ने कहा कि अफगान तालिबान ने इस बम विस्फोट के जरिए एक संदेश भेजा है। आसिफ ने एक्स पर एक संदेश में कहा कि काबुल के शासक पाकिस्तान में आतंकवाद को रोक सकते हैं, लेकिन इस युद्ध को इस्लामाबाद तक लाना काबुल से एक संदेश है, जिसका जवाब देने के लिए – ईश्वर की कृपा हो – पाकिस्तान के पास पूरी ताकत है।
इसे भी पढ़ें: 12 मिनट तक…इस्लामाबाद ब्लास्ट के ठीक पहले ऐसा क्या हुआ? उड़ गई शहबाज-मुनीर की नींद, धमकाने लगा पाकिस्तान
मंत्री की बयानबाजी इस्लामाबाद के घटते संसाधनों और तनावपूर्ण कूटनीतिक स्थिति के बावजूद सैन्य ताकत दिखाने की एक नई कोशिश थी। आसिफ की हालिया टिप्पणी हाल ही में दिल्ली में हुए कार बम विस्फोट पर उनकी विवादास्पद टिप्पणियों के बाद आई है। लाल किले के पास हुए विस्फोट को कमतर आंकते हुए, जिसमें 13 लोग मारे गए थे, उन्होंने इसे केवल एक गैस सिलेंडर विस्फोट बताया और भारत पर घटना का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया। कल तक तो ये एक गैस सिलेंडर ब्लास्ट था। अब इसे विदेशी साज़िश बताने की कोशिश हो रही है। भारत जल्द ही इसके लिए पाकिस्तान को ज़िम्मेदार ठहरा सकता है।
भारतीय अधिकारियों ने उनके बयानों को ध्यान भटकाने की एक हताश कोशिश बताकर खारिज कर दिया है। वरिष्ठ सुरक्षा सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तानी मंत्री के लहजे में “इस्लामाबाद की घबराहट” झलक रही थी, खासकर तब जब शुरुआती फोरेंसिक रिपोर्टों से पता चला था कि दिल्ली विस्फोट में सैन्य स्तर का विस्फोटक इस्तेमाल हुआ था।

