Thursday, November 13, 2025
spot_img
Homeराष्ट्रीयDelhi Red Fort blast: संदिग्धों की तीसरी कार की तलाश में जुटीं...

Delhi Red Fort blast: संदिग्धों की तीसरी कार की तलाश में जुटीं जांच एजेंसियां

दिल्ली के लाल किला धमाके के बाद जांच तेजी से आगे बढ़ रही है। अब जांच एजेंसियां उस तीसरी कार की तलाश में जुटी हैं जो संदिग्धों से जुड़ी बताई जा रही है और फिलहाल लापता है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह कार मारुति ब्रेज़ा हो सकती है जिसे आरोपीयों ने रैकी या भागने के लिए इस्तेमाल किया था।
मौजूद जानकारी के अनुसार, सुरक्षा एजेंसियों की कई टीमें दिल्ली-एनसीआर और आसपास के राज्यों में इस तीसरी कार की तलाश कर रही हैं। बता दें कि सोमवार शाम लाल किला इलाके में एक सफेद हुंडई i20 कार में हुए धमाके में कम से कम 10 लोगों की मौत हुई थी, जबकि कई लोग घायल हुए थे।
धमाके के बाद शुरू हुई जांच में पुलिस ने दूसरी संदिग्ध कार, एक लाल फोर्ड इकोस्पोर्ट, फरीदाबाद से बरामद की थी। यह वही कार बताई जा रही है जो मुख्य आरोपी डॉ. उमर उन नबी से जुड़ी है। इकोस्पोर्ट फरीदाबाद के खंडावली गांव के पास एक फार्महाउस से मिली है, जो आरोपी के एक परिचित का बताया जा रहा है।
गौरतलब है कि यह गाड़ी (DL10CK0458) 22 नवंबर 2017 को पंजीकृत हुई थी और इसके मालिक के रूप में डॉ. उमर का नाम दर्ज है। वही डॉ. उमर उस i20 कार के भी मालिक थे जो धमाके के दौरान इस्तेमाल की गई थी।
पुलिस ने दिल्ली परिवहन विभाग से हाल के महीनों में ट्रांसफर हुई सभी गाड़ियों का ब्यौरा मांगा है ताकि जांच को आगे बढ़ाया जा सके। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह तीसरी कार घटना से पहले या बाद में कहां गई और उसमें कोई मौजूद था या नहीं। जांच एजेंसियां इस सुराग को दिल्ली धमाके से जुड़ी बड़ी कड़ी मान रही हैं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments