बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री जीनत अमान आज यानी की 19 नवंबर को अपना 74वां जन्मदिन मना रही हैं। एक्ट्रेस का नाम आज भी उसी शिद्दत से गूंजता है, जितना कभी स्क्रीन पर आने पर दर्शकों का शोर गूंजता था। एक्ट्रेस जीनत अमान ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दीं। एक्ट्रेस ने अपनी दिलकश अंदाज से करोड़ों लोगों को अपना दीवाना बनाया था। वह पत्रकारिता छोड़कर अभिनय की दुनिया में आई थीं। तो आइए जानते हैं उनके जन्मदिन के मौके पर अभिनेत्री जीनत अमान के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में…
जन्म और परिवार
मुंबई में 19 नवंबर 1951 को जीनत अमान का जन्म हुआ था। इनकी मां वर्धनी हिंदू थी और पिता का नाम अमानतुल्लाह खान था, जोकि एक मुस्लिम थे। जीनत के पिता पाकीजा और मुगले आजम जैसी फिल्मों में राइटर के तौर पर काम कर चुके थे। वहीं 13 साल की उम्र में जीनत अमान के पिता का निधन हो गया और वह अपनी मां के साथ जर्मनी चली गई थीं। जब वह 18 साल की हुईं, तो वापस भारत लौट आईं।
पत्रकारिता
मुंबई लौटकर जीनत अमान ने अपने करियर की शुरूआत फेमस मैगजीन फेमिना में एक पत्रकार के रूप में की थी। लेकिन जीनत का जर्नलिज्म में खास मन नहीं लगा और उन्होंने मॉडलिंग में हाथ आजमाने की कोशिश की। मिस इंडिया कंपीटिशन में जीनत अमान सेकेंड रनर अप रही और उन्होंने मिस इंडिया पैसिफिक का खिताब अपने नाम किया।
फिल्मी सफर
मॉडलिंग करियर की मदद से जीनत को फिल्मों में काम मिलने लगा। एक्ट्रेस ने साल 1971 में फिल्म ‘हलचल’ से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा। इसके बाद उन्होंने इसी साल एक फिल्म ‘हंगामा’ में काम किया, लेकिन यह दोनों ही फिल्में फ्लॉप साबित हुईं। इसके बाद एक्ट्रेस को देवानंद के साथ फिल्म ‘हरे रामा हरे कृष्णा’ में काम करने का मौका मिला। यह फिल्म बंपर हिट हुई और सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। इस फिल्म में एक्ट्रेस ने बहन का किरदार निभाया और इस फिल्म के लिए अभिनेत्री को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का अवॉर्ड मिला।
इस फिल्म के बाद जीनत अमान का करियर ग्राफ तेजी के साथ ऊपर जाना शुरू हुआ। एक्ट्रेस ने ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ और ‘कुर्बानी’ जैसी फिल्मों में शानदार काम किया और खूब तारीफ बटोकी। दर्शकों पर जीनत ने अपनी अदाओं और दिलकश अंदाज का खूब जादू चलाया। जीनत अमान की जोड़ी सिल्वर सबसे ज्यादा अमिताभ बच्चन के साथ पसंद की गई। जीनत अमान ने देवानंद, अमिताभ बच्चन, मनोज कुमार, राजकपूर, धर्मेन्द्र, राजेश खन्ना, जीतेंद्र, शशि कपूर समेत तमाम एक्टर्स के साथ फिल्मों में काम किया।

