Saturday, December 27, 2025
spot_img
Homeअंतरराष्ट्रीयBangladesh में झुग्गी बस्ती में भीषण आग, हजारों बेघर

Bangladesh में झुग्गी बस्ती में भीषण आग, हजारों बेघर

बांग्लादेश की राजधानी ढाका की एक घनी आबादी वाली झुग्गी बस्ती में भीषण आग लगने से 1,500 झोपड़ियां जल गईं, जिससे हजारों लोग बेघर हो गए। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

दमकल सेवा एवं नागरिक सुरक्षा विभाग के अधिकारी राशिद बिन खालिद ने बताया कि ढाका की कोराइल झुग्गी बस्ती में मंगलवार शाम को आग लग गई थी जिसे 16 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बुधवार को बुझाया जा सका।

दमकल सेवा के निदेशक मोहम्मद ताजुल इस्लाम चौधरी ने बताया कि लगभग 1,500 झोपड़ियां जली हैं।
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 160 एकड़ से अधिक क्षेत्र में फैली इस बस्ती में लगभग 60,000 परिवार रहते हैं।
यह झुग्गी बस्ती ढाका के पॉश इलाके गुलशन और बनानी इलाकों के बीच स्थित है।

दमकलकर्मियों ने बताया कि संकरी गलियों के कारण उन्हें घटनास्थल तक पहुंचने में काफी संघर्ष करना पड़ा।
वर्ष 2024 की एक रिपोर्ट के अनुसार ढाका की आबादी एक करोड़ से अधिक है और यहां सैकड़ों झुग्गियां हैं जिसमें बड़ी संख्या में लोग रहते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments