लखनऊ लैपर्ड्स, हैदराबाद रॉयल्स और चेन्नई सुपर वारियर्स ने सोमवार को यहां पहली इंडियन पिकेलबॉल लीग (आईपीबीएल) के शुरुआती दिन जीत दर्ज की।
लखनऊ की टीम ने बेंगलुरु ब्लास्टर्स को 4-1 से हराया जबकि हैदराबाद रॉयल्स ने कैपिटस वारियर्स गुड़गांव को 4-2 से शिकस्त दी।
चेन्नई सुपर वारियर्स ने भी मुंबई स्मैशर्स को 5-1 से हराकर अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की।
आईपीबीएल को द टाइम्स समूह ने लॉन्च किया है और इसे भारतीय पिकेलबॉल संघ से मान्यता प्राप्त है।

