Tuesday, December 2, 2025
spot_img
Homeअंतरराष्ट्रीयBangladesh की पूर्व प्रधानमंत्री जिया की हालत बिगड़ने के बीच उनका बेटा...

Bangladesh की पूर्व प्रधानमंत्री जिया की हालत बिगड़ने के बीच उनका बेटा देश लौटने की तैयारी में

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की तबीयत ज्यादा खराब होने के कारण उनके बेटे तारिक रहमान जल्द ही देश वापस लौट सकते हैं। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने यह जानकारी दी।
तारिक रहमान लंदन में एक दशक से अधिक समय से स्व-निर्वासन में रह रहे हैं।
बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की 80 वर्षीय अध्यक्ष खालिदा जिया के बेटे की वापसी की जानकारी ऐसे वक्त में दी गई है जब जिया की हालत नाजुक है और उन्हें ‘वेंटिलेटर’ पर रखा गया है।

बीएनपी की स्थायी समिति के सदस्य सलाहुद्दीन अहमद ने सोमवार देर रात पत्रकारों को बताया कि पार्टी के कार्यवाहक अध्यक्ष रहमान ‘‘बहुत जल्द बांग्लादेश लौटेंगे।’’
‘द डेली स्टार’ ने मंगलवार को एक रिपोर्ट में कहा कि उनकी यह टिप्पणियां बीएनपी की सर्वोच्च निर्णय लेने वाली संस्था की बैठक के बाद आयी हैं जिसमें मौजूदा राजनीतिक स्थिति और आगामी चुनाव अभियान की रणनीतियों पर चर्चा हुई।
पांच अगस्त 2024 को छात्र-नेतृत्व वाले आंदोलन के बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना की अवामी लीग सरकार के सत्ता से हटने के बाद बदली राजनीतिक परिस्थितियों में बीएनपी फिर से प्रमुख पार्टी के रूप में उभरी है।

इसे भी पढ़ें: भारत की इस महिला ने मचाया पाकिस्तान में हड़कंप, लाल किले पर दिखी शाहिदा परवीन हैं कौन?

बीएनपी नेताओं के अनुसार 2008 से लंदन में रह रहे तारिक रहमान नया बांग्लादेशी पासपोर्ट जारी होने का इंतज़ार कर रहे हैं क्योंकि वह अंतरिम सरकार द्वारा दिए गए एक बार के लिए (वन-टाइम) यात्रा पास का उपयोग नहीं करना चाहते।
सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन में चुनाव आयोग के वरिष्ठ सचिव अख्तर अहमद ने कहा कि रहमान इस समय बांग्लादेश में मतदाता के रूप में पंजीकृत नहीं हैं, लेकिन चुनाव आयोग की अनुमति मिलने पर वह पंजीकरण करा सकते हैं।
इस बीच, ढाका के एवरकेयर अस्पताल के इर्द गिर्द सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

इसी अस्पताल में जिया का इलाज किया जा रहा है।
‘द डेली स्टार’ की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने सोमवार देर रात करीब दो बजे अस्पताल के मुख्य द्वार पर अवरोधक लगा दिया और अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि मरीजों की आवाजाही सुनिश्चित करने और पूर्व प्रधानमंत्री की सुरक्षा बढ़ाने के लिए 24 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।
मध्यरात्रि के बाद विशेष सुरक्षा बल (एसएसएफ) के चार सदस्य अस्पताल पहुंचे और उन्होंने करीब तीन घंटे तक अस्पताल भवन के विभिन्न हिस्सों का निरीक्षण किया।
अंतरिम सरकार ने सोमवार को जिया को ‘‘अति महत्वपूर्ण व्यक्ति’’ घोषित किया, जिससे उनकी सुरक्षा के लिए एसएसएफ की तैनाती संभव हो सकी।

बीएनपी प्रमुख फिलहाल अस्पताल की चौथी मंज़िल के एक केबिन में हैं और अस्पताल अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा प्रोटोकॉल के कारण आसपास के केबिन खाली करवा लिए गए हैं।
उन्हें 23 नवंबर को हृदय और फेफड़ों के संक्रमण की शिकायत के बाद निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। चार दिन बाद कई स्वास्थ्य समस्याएं बढ़ने पर उन्हें ‘कोरोनरी केयर यूनिट’ में भर्ती किया गया।
बीएनपी के उपाध्यक्ष एडवोकेट अहमद आजम खान ने सोमवार को बताया कि जिया की हालत और बिगड़ने पर रविवार रात उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया।

उन्होंने कहा, ‘‘उनकी हालत बेहद नाज़ुक है। अब कुछ भी करने के लिए नहीं बचा है, बस पूरे देश से दुआ की अपील है।’’
बीएनपी के महासचिव मिर्ज़ा फखरुल इस्लाम आलमगीर ने भी पुष्टि की कि जिया की हालत गंभीर बनी हुई है और वह ढाका के अस्पताल में स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ चिकित्सकों की निगरानी में हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी सोमवार को जिया के स्वास्थ्य पर गहरी चिंता व्यक्त की और हरसंभव सहायता की पेशकश की।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments